रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इनमें से 22 सीटें जीतने का लक्ष्य पार्टी ने रखा है, तभी पूरे प्रदेश में 65 सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल कर सकेंगे. एसटी मोर्चा की बैठक में उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव की तरह सभी कार्यकर्त्ताओं को जन-जन तक यह बात पहुंचानी है.
सीएम रघुवर दास ने कहा कि गरीब आदिवासी की जमीन लूटने वाले भाजपा सरकार के आने पर जमीन छिन जाने का भ्रम फैलाते रहे है. लोगों तक वैसे लोगों की सच्चाई पहुंचानी है. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में किसी की भी जमीन नहीं छिनी गयी है. बल्कि बीजेपी पर आरोप लगाने वाले सोरेन परिवार गरीब आदिवासी की जमीनें खरीद कर जमींदार बन गये हैं. उन्होंने कहा कि कुछ राष्ट्र विरोधी संगठन भी लोगों के बीच भ्रम व डर फैला रहे हैं और खुद स्कूल, कॉलेज, अस्पताल व धार्मिक स्थलों के लिए गरीबों की जमीन ले ले रहे हैं, उन्हें बेनकाब करना है.
ये भी पढ़ें- लालू यादव से मिलकर तेजप्रताप ने दी 'भगवद् गीता', कहा- सेहत नहीं है ठीक
सीएम ने शनिवार को आयोजित बैठक में कहा कि आदिवासी समाज भोला-भाला है. झारखंड नामधारी पार्टी और राष्ट्र विरोध संगठन उन्हें बरगला रहे हैं, वे नहीं चाहते हैं कि गरीब-आदिवासियों का विकास हो. इसलिए वे गरीब आदिवासियों को पढ़ना नहीं देना चाहते हैं. सीएम ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि उन गरीब आदिवासी तक जाएं उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं और दूसरे दलों और संगठनों की सच्चाई भी बताएं इसके साथ ही अपने गांव के युवाओ व महिलाओं को जोड़ें.
बैठक में उन्होंने झामुमो और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झामुमो भी लगातार केंद्र सरकार के साथ रही, लेकिन उसने भी केवल अपनी जेब भरी. आदिवासियों का भला नहीं किया. उन्होंने कहा 15 जुलाई तक पंचायत समिति बनायें. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभुकों को इनसे जोड़ें.
इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, प्रदेश महामंत्री धर्मपाल ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष रामकुमार पाहन, सासंद समीर उरांव समेत बड़ी संख्या में विधायक, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.