रांचीः रांची विश्वविद्यालय का रेडियो खांची इन दिनों लॉक डाउन के कारण घर से ही संचालित हो रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा वर्क फ्रॉम होम की छूट दिए जाने के बाद शिक्षक, प्रोफेसर और टेक्नीशियन विद्यार्थियों के लिए ऑडियो लेक्चर तैयार कर अपने इस कम्युनिटी रेडियो के जरिए पठन-पाठन सुचारू कर रखा है.
इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं रेडियो खांची के निदेशक आनंद ठाकुर. वीसी रमेश कुमार पांडे के निर्देश पर निदेशक ने एक बेहतरीन सोच के तहत विद्यार्थियों के पठन-पाठन को रेडियो के जरिए सुचारू रखने का काम घर बैठे ही कर रहे हैं. जो एक बेहतरीन पहल साबित हो रहा है.
कोरोना वायरस के फैलाव और इसके संक्रमण से बचने को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन है. 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन ठप है. लेकिन झारखंड के ऐसे कई विश्वविद्यालय हैं जो अपने विद्यार्थियों को घर बैठे ही तमाम पठन-पाठन की जानकारी मुहैया करा रहे है.
रांची विश्वविद्यालय इस मामले में सबसे आगे हैं. इस विश्वविद्यालय ने अपने कम्युनिटी रेडियो खांची के माध्यम से विद्यार्थियों तक पठन-पाठन की जानकारी मुहैया करा रहा है.
शिक्षक कर रहे हैं लॉकडाउन समय का सदुपयोग
दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अपने तमाम शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी गई है. शिक्षक भी इस समय का सदुपयोग कर रहे हैं. वे घर बैठे ही अपना लेक्चर रिकॉर्ड कर रहे हैं और रेडियो खांची के लिंक पर भेज रहे हैं. साथ ही इसके जरिए विद्यार्थी अपने घर बैठे ही तमाम लेक्चर और जरूरी सवाल भी पूछ रहे हैं .
इससे उनका पठन-पाठन बाधित नहीं हो रहा है. रेडियो खांची के निदेशक के घर पहुंची टीवी भारत की टीम ने रेडियो खांची के संचालन की गतिविधियों की जानकारी ली.
इस दौरान रेडियो खांची के निदेशक आनंद ठाकुर से खास बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को कैसे रेडियो के जरिए लाभ पहुंचाया जा रहा है, इसकी पूरी जानकारी दी.
मौके पर उन्होंने घर पर भी एहतिहातन कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने को लेकर कई कदम उठा रखे हैं. इसके अलावा तमाम चीजों को सैनिटाइज कर उसका उपयोग कर रहे हैं .
प्रत्येक दिन पांच प्रोफेसर का हो रहा है लेक्चर
दरअसल इस रेडियो खांची के जरिए प्रत्येक दिन 4 से 5 प्रोफेसरों के लेक्चर ऑन किया जा रहा है. फिलहाल ऑडियो के जरिए विद्यार्थियों तक शिक्षकों की आवाज पहुंचाई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर हजारीबाग तैयार, होटलों को बनाया जा रहा क्वारेंटाइन सेंटर
रेडियो स्टेशन पर एक कर्मचारी को तैनात कर दिया गया है. स्टेशन पर ही तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर्मचारी को दी गई हैं ,जैसे ही लेक्चर स्टेशन तक पहुंचता है. टेक्नीशियन रेडियो के जरिए पठन पाठन के सामग्री ऑन एयर कर रहे हैं. इससे विद्यार्थियों को काफी फायदा मिल रहा है.
महिला दिवस पर राज्यपाल ने किया था उद्घाटन
8 मार्च को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू द्वारा रेडियो खांची का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया था. कुछ दिन तक सुचारू रूप से चलने के बाद झारखंड के साथ-साथ देशभर में 21 दिनों की लॉकडाउन की घोषणा हो गई है.
इसके बाद विश्वविद्यालयों का पठन-पाठन ठप हो गया , लेकिन रांची विश्वविद्यालय ने पठन-पाठन सुचारू तरीके से संचालित करने को लेकर रेडियो खांची की सहायता से विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने का काम शुरू किया. घर पर रहकर ही शिक्षक और टेक्नीशियन विद्यार्थियों तक प्रोफेसरों के लेक्चर मुहैया करवा रहे हैं.