रांची: राजधानी में विश्वविद्यालय की महत्वाकांक्षी योजना रेडियो खांची को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन चुस्त है. राज्य सरकार की सूचना विभाग के साथ भी तालमेल बिठाकर यह योजना जल्द से जल्द धरातल पर उतारना चाहता है. रांची के मोरहाबादी स्थित बेसिक साइंस बिल्डिंग में खांची का अपना रेडियो स्टेशन होगा. इसके लिए फ्रिकवेंसी जांच हो चुकी है. जून महीने के अंत तक इस रेडियो खांची एफएम चैनल को ऑन एयर कर दिया जाएगा.
रांची यूनिवर्सिटी की रेडियो खांची की गूंज जल्द ही सुनाई देने लगेगी, जिसे लेकर राज्य सूचना जनसंपर्क विभाग के साथ-साथ रांची विवि प्रशासन काफी सक्रिय हैं. इसी माहीने के अंत तक आरयू के मोरहाबादी कैंपस स्थित बेसिक साइंस बिल्डिंग में तमाम इक्विपमेंट्स लगा दिए जाएंगे. यह एफएम रेडियो चैनल एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत संचालित होगी, जिसको लेकर चैनल की शुरुआत आरयू के बेसिक साइंस बिल्डिंग में करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
रेडियो खांची की टेक्निकल स्टेब्लिशमेंट का पूरा जिम्मा ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट इंडिया को दी गई है. इसी के तहत कंपनी से जुड़े अधिकारियों ने बेसिक साइंस बिल्डिंग का मुआयना भी किया है और खांची एफएम 90.4 के लिए फ्रीक्वेंसी की भी जांच की गई है. वहीं, एंटीना की ऊंचाई 30 मीटर रखने की सहमति दी गई है. बता दें कि रेडियो खांची को स्थापित करने के लिए 76 लाख रुपये से अधिक खर्च किए जा रहे हैं.
राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने भी इस एफएम चैनल खांची को लेकर आरयू प्रशासन को कई गाइडलाइन जारी किए हैं. विभाग के अनुसार विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम बनाने को लेकर पहल किया जाएगा, साथ ही विद्यार्थियों के तमाम गतिविधियों के अलावा शैक्षणिक सत्र, आरयू के कैलेंडर, जॉब अपॉर्चुनिटी और वैकेंसी के साथ-साथ तमाम शैक्षणिक जानकारियां इस एफएम चैनल के माध्यम से ऑन एयर किए जाएंगे.