रांची: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, छठी जेपीएससी पर झारखंड हाई कोर्ट से फैसला आ जाने के बाद अब जेपीएससी ने 7वीं, 8वीं और 9वीं पीटी एग्जाम का संभावित डेट अनाउंस कर दिया है. जेपीएससी ने पीटी एग्जाम के लिए संभावित तिथि 8 जनवरी तय की है.
पहली बार 3 साल की परीक्षा का एक साथ होगा आयोजन
ऐसा पहली बार होगा जब तीन साल की परीक्षा एक साथ आयोजित होगी. दरअसल, 2016 की छठी जेपीएससी के रिजल्ट का मामला 3 साल तक अदालत में लंबित रहा, जिस कारण से उसके बाद जेपीएससी की परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका. इसी कमी को दूर करते हुए झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) वर्ष 2017 से 19 की तीन सिविल सेवा परीक्षा एक साथ संयुक्त रूप से लेगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 29 अक्टूबर की10 बड़ी खबरें
31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक जारी की जाएगी अधिसूचना
तीन वर्ष की परीक्षा एक साथ कराने के लिए जेपीएससी ने इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. अब इंतजार है तो केवल राज्य सरकार से रिक्तियां मिलने के बाद अधिसूचना जारी करने की. संभावना जताई जा रही है कि 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.