रांची: बॉलीवुड की हाल ही में रिलीज वेब सीरीज फिल्म तांडव को लेकर देश भर में विरोध हो रहे है. इसे लेकर झारखंड में भी विरोध शुरू हो गया है. झारखंड के धर्मगुरु स्वामी दिव्यानंद महाराज ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इस फिल्म की सीरीज से ऐसे सीन नहीं काटे गए तो हिंदू समाज की ओर से रांची में भी तांडव होगा.
ये भी पढ़ें- पलामू की सड़कें खून से हो रहीं लाल, हर हफ्ते तीन लोगों की दुर्घटना में जा रही जान
फिल्म में भारतीय हिंदू सनातन संस्कृति पर जो भी टिप्पणी की गई है उसे जल्द से जल्द काटा जाए, क्योंकि हिंदू सनातन धर्म का इस फिल्म के माध्यम से मजाक उड़ाने की चेष्टा की गई है.
सैफ अली खान को घेरा
स्वामी दिव्यानंद महाराज ने आपत्तिजनक सीन पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि सैफ अली खान ने हिंदू समाज के साधु-संतों को कॉमेडी रूप में तो प्रस्तुत किया ही गया है. साथ ही साथ हिंदू समाज के देवी देवताओं का मूल स्वरूप भी बिगाड़ने की कोशिश की गई है, जिससे पूरा हिंदू समाज आहत है.
उन्होंने कहा कि वेब सीरीज फिल्म तांडव के उस सीन पर हिंदू सामाज आपत्ति जाहिर करता है जिसमें भगवान शिव को गलत तरीके से पेश गया है जिसमें उनके वस्त्र और चेहरे पर क्रॉस लगाकर उनका स्वरूप बिगाड़ा गया है साथ ही साथ भगवान श्रीराम पर बार-बार गलत टिप्पणी की गई है.
मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग
स्वामी दिव्यानंद महाराज ने कहा कि इस फिल्म में निदेशक अब्बास अली खान, मुख्य अभिनेता सैफ अली खान गौहर खान, मोहम्मद जीशान, अयूब, कृतिका कमरा जैसे लोगों ने जिस प्रकार से हिंदू समाज के देवी देवताओं का मजाक उड़ाया है ये कहीं से भी बर्दाश्त के लायक नहीं है अगर जल्द से जल्द इस फिल्म की आपत्तिजनक सीन को नहीं हटाया जाता है तो रांची में भी हिंदू समाज की ओर से बड़ा तांडव किया जाएगा.
वहीं, केंद्र सरकार और राज्य सरकार से भी आग्रह किया है कि इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की जाए, रांची में हिंदू समाज की ओर वृहद स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी. उन्होंने हिंदू समाज को भी जागरूक करते हुए कहा है कि धर्म की रक्षा के लिए सभी लोग नैतिक स्तर पर इस फिल्म का विरोध करें, ताकि हिन्दू धर्म की रक्षा हो सकें.