ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा में हुई झड़प का झारखंड तक विरोध, बिहार सीएम नीतीश कुमार का फूंका गया पुतला

बिहार विधानसभा में हुई झड़प का विरोध झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के तत्वधान में बुधवार को रांची समेत कई जिलों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया, साथ ही उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. झारखंड प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव ने इसकी कड़ी निंदा की है.

protest in bihar assembly till jharkhand effigy of bihar cm nitish kumar burnt
बिहार विधानसभा में हुई झड़प का झारखंड तक विरोध
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 8:35 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 9:00 PM IST

रांची: मंगलवार को बिहार विधानसभा में माननीय विधायकों को घसीटकर निकाले जाने और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सदन में बोलने की इजाजत नहीं दिए जाने का विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के तत्वधान में बिहार सीएम नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका गया और जमकर नारेबाजी की गई. झारखंड में रांची समेत कई जिलों में इस घटना का विरोध किया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में हुए घटना को लेकर झारखंड राजद ने खोला मोर्चा, नीतीश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ फूंका पुतला

आरजेडी का केंद्र पर निशाना

आरजेडी ने आरोप लगाया है कि बिहार विधानसभा में जिस तरीके से नेता प्रतिपक्ष को सदन के अंदर बोलने की इजाजत नहीं दी गई, वो पूरी तरह से केंद्र सरकार के इशारे पर की गई है. आरजेडी ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि देश के इतिहास में पहली बार हुआ है जब सदन के अंदर माननीय विधायकों को घसीट कर निकाला गया.

देखें वीडियो

अनीता यादव ने भी की निंदा

झारखंड प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव ने बिहार विधानसभा में हुई घटना पर निंदा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर महिला विधायकों के साथ जिस तरीके से अभद्र व्यवहार किया गया है, ये दर्शाता है कि सरकार महिलाओं का कितना आदर करती है. निश्चित तौर पर कलंकित करने वाला कृत्य किया गया है, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ नहीं कहा.

ये भी पढ़ें- अंतिम चरण में है बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रिकारपेटिंग का काम, विमान परिचालन के समय-सारणी में बदलाव

सीएम नीतीश के खिलाफ नाराजगी

इस घटना को लेकर झारखंड तक विरोध जताया जा रहा है. अनीता यादव का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माफी नहीं मांगते, तो आगे उग्र तरीके से आंदोलन किया जाएगा.

protest in bihar assembly till jharkhand effigy of bihar cm nitish kumar burnt
दुमका में आरजेडी का प्रदर्शन

दुमका में भी पुतला दहन

दुमका में राष्ट्रीय जनता दल की दुमका जिला इकाई के द्वारा आज शहर के टीन बाजार चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. राजद नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ने एक सोची समझी गहरी साजिश के तहत पटना में लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे राजद नेता और कार्यकर्ताओं पर लाठी बरसाना कहीं से न्याय संगत नहीं है. दुमका जिला राजद इसकी घोर निंदा करता है.

protest in bihar assembly till jharkhand effigy of bihar cm nitish kumar burnt
गिरिडीह में आरजेडी का प्रदर्शन

गिरिडीह में भी प्रदर्शन

गिरिडीह में भी बिहार विधानसभा में हुए हंगामा और उसके बाद विधायकों के साथ हुई बदसलूकी के खिलाफ राजद में आक्रोश देखा जा रहा है. बुधवार की शाम राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह जेपी चौक के समीप प्रदर्शन किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया. प्रदेश महासचिव गिरेन्द्र यादव के नेतृत्व में हुए इस विरोध कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश पर जमकर भड़ास निकाली गई.

क्या है मामला

मंगलवार को बिहार सरकार की ओर से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक विधानसभा के पटल पर चर्चा लिए रखा गया. लेकिन, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव यह करते हुए विरोध किया कि आम आदमी को परेशान करने के लिए पुलिस को एक नया हथियार दिया जा रहा है. कथित तौर इसमें पुलिस को बिना वारंट की गिरफ्तारी की शक्ति दी जा रही है. तेजस्वी का कहना है कि यह काला कानून है, जो सदन से पारित नहीं होना चाहिए. इस विधेयक पर चर्चा नहीं हो, इसको लेकर विपक्षी विधायक विधानसभा अध्यक्ष को घेर दिया. फिर मार्शल के साथ पटना पुलिस को विधानसभा के भीतर बुलाया गया और विरोध कर रहे विधायकों को जबरदस्ती हटाया गया.

रांची: मंगलवार को बिहार विधानसभा में माननीय विधायकों को घसीटकर निकाले जाने और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सदन में बोलने की इजाजत नहीं दिए जाने का विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के तत्वधान में बिहार सीएम नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका गया और जमकर नारेबाजी की गई. झारखंड में रांची समेत कई जिलों में इस घटना का विरोध किया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में हुए घटना को लेकर झारखंड राजद ने खोला मोर्चा, नीतीश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ फूंका पुतला

आरजेडी का केंद्र पर निशाना

आरजेडी ने आरोप लगाया है कि बिहार विधानसभा में जिस तरीके से नेता प्रतिपक्ष को सदन के अंदर बोलने की इजाजत नहीं दी गई, वो पूरी तरह से केंद्र सरकार के इशारे पर की गई है. आरजेडी ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि देश के इतिहास में पहली बार हुआ है जब सदन के अंदर माननीय विधायकों को घसीट कर निकाला गया.

देखें वीडियो

अनीता यादव ने भी की निंदा

झारखंड प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव ने बिहार विधानसभा में हुई घटना पर निंदा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर महिला विधायकों के साथ जिस तरीके से अभद्र व्यवहार किया गया है, ये दर्शाता है कि सरकार महिलाओं का कितना आदर करती है. निश्चित तौर पर कलंकित करने वाला कृत्य किया गया है, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ नहीं कहा.

ये भी पढ़ें- अंतिम चरण में है बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रिकारपेटिंग का काम, विमान परिचालन के समय-सारणी में बदलाव

सीएम नीतीश के खिलाफ नाराजगी

इस घटना को लेकर झारखंड तक विरोध जताया जा रहा है. अनीता यादव का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माफी नहीं मांगते, तो आगे उग्र तरीके से आंदोलन किया जाएगा.

protest in bihar assembly till jharkhand effigy of bihar cm nitish kumar burnt
दुमका में आरजेडी का प्रदर्शन

दुमका में भी पुतला दहन

दुमका में राष्ट्रीय जनता दल की दुमका जिला इकाई के द्वारा आज शहर के टीन बाजार चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. राजद नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ने एक सोची समझी गहरी साजिश के तहत पटना में लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे राजद नेता और कार्यकर्ताओं पर लाठी बरसाना कहीं से न्याय संगत नहीं है. दुमका जिला राजद इसकी घोर निंदा करता है.

protest in bihar assembly till jharkhand effigy of bihar cm nitish kumar burnt
गिरिडीह में आरजेडी का प्रदर्शन

गिरिडीह में भी प्रदर्शन

गिरिडीह में भी बिहार विधानसभा में हुए हंगामा और उसके बाद विधायकों के साथ हुई बदसलूकी के खिलाफ राजद में आक्रोश देखा जा रहा है. बुधवार की शाम राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह जेपी चौक के समीप प्रदर्शन किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया. प्रदेश महासचिव गिरेन्द्र यादव के नेतृत्व में हुए इस विरोध कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश पर जमकर भड़ास निकाली गई.

क्या है मामला

मंगलवार को बिहार सरकार की ओर से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक विधानसभा के पटल पर चर्चा लिए रखा गया. लेकिन, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव यह करते हुए विरोध किया कि आम आदमी को परेशान करने के लिए पुलिस को एक नया हथियार दिया जा रहा है. कथित तौर इसमें पुलिस को बिना वारंट की गिरफ्तारी की शक्ति दी जा रही है. तेजस्वी का कहना है कि यह काला कानून है, जो सदन से पारित नहीं होना चाहिए. इस विधेयक पर चर्चा नहीं हो, इसको लेकर विपक्षी विधायक विधानसभा अध्यक्ष को घेर दिया. फिर मार्शल के साथ पटना पुलिस को विधानसभा के भीतर बुलाया गया और विरोध कर रहे विधायकों को जबरदस्ती हटाया गया.

Last Updated : Mar 24, 2021, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.