ETV Bharat / state

आदिवासियों की जमीनों पर कब्जे के खिलाफ 15 सितंबर को प्रदर्शन, विधायक बंधु तिर्की ने दी सख्त चेतावनी

रांची के सभी 22 अंचलों में झारखंड जनाधिकार मंच, आदिवासी सेना, सीएनटी/एसपीटी बचाओ मोर्चा संयुक्त रूप में अंचलाधिकारी, भूमाफिया और अंचलकर्मियों के मिलीभगत से आदिवासी और गैरमजरूआ भूमि की लूट के खिलाफ 15 सितंबर को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. इसी को लेकर पूर्व मंत्री सह मांडर विधायक बंधु तिर्की ने एक बैठक आयोजित की.

land loot from tribal in ranchi
बंधु तिर्की ने एक बैठक आयोजित की
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 8:40 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 8:50 PM IST

रांचीः 15 सितंबर को राजधानी के सभी 22 अंचलों में झारखंड जनाधिकार मंच, आदिवासी सेना, सीएनटी/एसपीटी बचाओ मोर्चा संयुक्त रूप में अंचलाधिकारी, भूमाफिया और अंचलकर्मियों की मिलीभगत से आदिवासी और गैरमजरूआ भूमि की लूट के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन होगा.

इसके जरिए जमीन लूट के खिलाफ चेतावनी दी जाएगी. साथ ही अंचल अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. इसी के मद्देनजर गुरुवार को पूर्व मंत्री व मांडर विधायक बंधु तिर्की के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने कहा कि ऑनलाइन साइबर क्राइम के जरिए गरीब और भोले-भाले लोगों की जमीन की लूट जारी है, जिसे अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जमीन के दस्तावेज में उलटफेर
विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि सर्वे रिपोर्ट जारी नहीं होने की वजह से लगातार साइबर क्राइम के जरिए जमीन के दस्तावेज में उलटफेर किया जा रहा है. साथ ही जाली दस्तावेज बनाकर, रजिस्टर्ड 2 में मौजूद कागजात को गायब कर ऑनलाइन जमीन लूट की जा रही है, जिसमें भू माफिया के साथ अंचलाधिकारी और अंचलकर्मी मिले हुए हैं. ऐसे में रांची जिले के अंचल कार्यालयों में विरोध प्रदर्शन के जरिए चेतावनी दी जाएगी और ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके बाद बड़े पैमाने पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

22 अंचलों के प्रभारी और वक्ताओं की जारी की गई सूची

विधायक बंधु तिर्की, राजेश लिंडा-रातू

  1. दयामनी बारला, बुधु कच्छप-हेहल
  2. रतन तिर्की, योगेंदर उरांव-कांके
  3. मजकूर सिद्दीकी, मंगलेस्वर उरांव-चान्हो
  4. शिव उरांव, जमील मल्लिक-मांडर
  5. नकुल सिंह, राजन किस्पोट्टा-इटकी
  6. बेलस तिर्की, अशोक चौधरी-सिल्ली
  7. जलील अंसारी, उत्तम सिंह मुंडा-तमाड़
  8. अबदुल्ला अंसारी, सुनील सिंह-खलारी
  9. सुधीर मिंज, चिल्गु कच्चप-नामकोम
  10. दीपू सिन्हा-नवल सिंह-बेड़ो
  11. करमा उरांव, जयंत बारला-लापुंग
  12. कुलदीप तिर्की, शिवा कच्चछप-रांची सदर
  13. अजीत सिंह, लाल सिंह मुंडा-सोनाहातू
  14. आबिद अंसारी, अजय विद-बुंडू
  15. मुद्दसिर हक, जीतराम उरांव-बुढ़मू
  16. रहमतुल्लाह अंसारी, राजा कर्मकार-बड़ागाई
  17. सुजीत शाही, ऋषि सवंशी-राहे
  18. सशिकांत तिर्की, अजय कच्चछप-नगड़ी
  19. राहुल उरांव, संजय कच्छप-अरगोड़ा
  20. शशि साहू, मुन्ना मुंडा-अनगड़ा
  21. सुनील शाहदेव, कुलदीप तिवारी-ओरमांझी

रांचीः 15 सितंबर को राजधानी के सभी 22 अंचलों में झारखंड जनाधिकार मंच, आदिवासी सेना, सीएनटी/एसपीटी बचाओ मोर्चा संयुक्त रूप में अंचलाधिकारी, भूमाफिया और अंचलकर्मियों की मिलीभगत से आदिवासी और गैरमजरूआ भूमि की लूट के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन होगा.

इसके जरिए जमीन लूट के खिलाफ चेतावनी दी जाएगी. साथ ही अंचल अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. इसी के मद्देनजर गुरुवार को पूर्व मंत्री व मांडर विधायक बंधु तिर्की के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने कहा कि ऑनलाइन साइबर क्राइम के जरिए गरीब और भोले-भाले लोगों की जमीन की लूट जारी है, जिसे अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जमीन के दस्तावेज में उलटफेर
विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि सर्वे रिपोर्ट जारी नहीं होने की वजह से लगातार साइबर क्राइम के जरिए जमीन के दस्तावेज में उलटफेर किया जा रहा है. साथ ही जाली दस्तावेज बनाकर, रजिस्टर्ड 2 में मौजूद कागजात को गायब कर ऑनलाइन जमीन लूट की जा रही है, जिसमें भू माफिया के साथ अंचलाधिकारी और अंचलकर्मी मिले हुए हैं. ऐसे में रांची जिले के अंचल कार्यालयों में विरोध प्रदर्शन के जरिए चेतावनी दी जाएगी और ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके बाद बड़े पैमाने पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

22 अंचलों के प्रभारी और वक्ताओं की जारी की गई सूची

विधायक बंधु तिर्की, राजेश लिंडा-रातू

  1. दयामनी बारला, बुधु कच्छप-हेहल
  2. रतन तिर्की, योगेंदर उरांव-कांके
  3. मजकूर सिद्दीकी, मंगलेस्वर उरांव-चान्हो
  4. शिव उरांव, जमील मल्लिक-मांडर
  5. नकुल सिंह, राजन किस्पोट्टा-इटकी
  6. बेलस तिर्की, अशोक चौधरी-सिल्ली
  7. जलील अंसारी, उत्तम सिंह मुंडा-तमाड़
  8. अबदुल्ला अंसारी, सुनील सिंह-खलारी
  9. सुधीर मिंज, चिल्गु कच्चप-नामकोम
  10. दीपू सिन्हा-नवल सिंह-बेड़ो
  11. करमा उरांव, जयंत बारला-लापुंग
  12. कुलदीप तिर्की, शिवा कच्चछप-रांची सदर
  13. अजीत सिंह, लाल सिंह मुंडा-सोनाहातू
  14. आबिद अंसारी, अजय विद-बुंडू
  15. मुद्दसिर हक, जीतराम उरांव-बुढ़मू
  16. रहमतुल्लाह अंसारी, राजा कर्मकार-बड़ागाई
  17. सुजीत शाही, ऋषि सवंशी-राहे
  18. सशिकांत तिर्की, अजय कच्चछप-नगड़ी
  19. राहुल उरांव, संजय कच्छप-अरगोड़ा
  20. शशि साहू, मुन्ना मुंडा-अनगड़ा
  21. सुनील शाहदेव, कुलदीप तिवारी-ओरमांझी
Last Updated : Sep 10, 2020, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.