रांचीः शहर के नामकुम स्थित मां कलावती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से नर्सिंग छात्राओं का फर्जी प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है. इसको लेकर नर्सिंग की छात्राओं ने सेंटर के गेट पर जमकर हंगामा किया. हंगामे के दौरान छात्राओं ने सेंटर प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के साथ साथ आगजनी की घटना को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ेंःडॉक्टरों की हड़ताल पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान, कहा- अधिकारियों को समाधान के लिए दे दिए गए हैं निर्देश
हंगामा कर रहे नर्सिंग छात्र-छात्राओं का आरोप है कि लाखों रुपये खर्च कर कोर्स किए. कोर्स खत्म होने के बाद फर्जी प्रमाण पत्र लेकर ठगा गया है. लेकिन, इस आरोप का जवाब सेंटर प्रबंधन की ओर से नहीं दिया गया है. स्थिति यह है कि लगभग 12 छात्र-छात्राएं अभी भी हॉस्पिटल के बाहर अपने प्रमाण पत्र की सत्यापन की मांग कर रहे हैं. लेकिन, हॉस्पिटल के कोई भी कर्मचारी या अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है. इस संबंध में मां कलावती हॉस्पिटल के संचालक भी कुछ बोलने से इंकार कर रहे हैं.