रांची: रिम्स अस्पताल में 1 दिन पहले ज्वाइन किए एडिशनल डायरेक्टर बाघमारे प्रसाद कृष्ण के खिलाफ अगले दिन मोर्चा खुल गया है. रिम्स के सभी सीनियर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने उनके खिलाफ विरोध शुरू कर दिया.
एडिशनल डायरेक्टर के खिलाफ विरोध
डॉक्टरों ने बताया कि मंगलवार को ग्रुप में ज्वाइन करने के बाद एडिशनल डायरेक्टर अचानक पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड पहुंच गए. वहां पर ड्यूटी में तैनात डॉक्टर सीनियर रेजिडेंट बाथरूम गए हुए थे. इस दौरान एडिशनल डायरेक्टर ने उसे वहां नहीं पाया, जब वह लौटे तब एडिशनल डायरेक्टर ने उन्हें खूब फटकार लगाई. ए़डी ने कहा कि सभी रिम्स में कलंक हैं, उन्होंने सीनियर रेजिडेंट को अपनी सफाई का कोई मौका नहीं दिया.
और पढ़ें- JMM ने बाबूलाल को लिया आड़े हाथ, कहा- बीजेपी में जाते ही 'पत्रवीर मरांडी' का हुआ हृदय परिवर्तन
वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि उन सीनियर रेजिडेंट लगातार ड्यूटी पर बनी थी. सभी मरीजों को देखने और राउंड लगाने के बाद ही वॉसरूम गई थी. चिकित्सकों का कहना है कि एक तरफ कोरोना वॉरियर्स का सम्मान दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कलंक बताया जा रहा है. इसी को लेकर सभी सीनियर डाक्टरों ने बाघमारे प्रसाद कृष्ण के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया है. 2011 बैच के आईएएस बाघमारे प्रसाद कृष्ण को रिम्स का एडिशनल डायरेक्टर (प्रशासन) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के बाद उन्होंने रिम्स में अपना योगदान भी दिया. वह आते ही पेइंग वार्ड में भर्ती कोविड मरीजों का हाल लेने पहुंचे थे.