रांची: ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए पंकज मिश्रा के सहयोगियों पर ईडी शिकंजा अब और मजबूती से कसता जा रहा है. पंकज मिश्रा के बेहद खास सहयोगी वांटेड हिस्ट्रीशीटर दाहू यादव और उसके भाई की संपत्ति कुर्क की जाएगी. इस सम्बंध में कुर्की वारंट जारी हो गया है.
ये भी पढ़ें: ED Inquiry: ईडी दफ्तर में पेश हुए सीएम हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का
क्या है पूरा मामला: झारखंड में 1000 करोड़ के अवैध खनन के मास्टरमाइंड पंकज मिश्रा के सहयोगियो की मुसीबत बढ़ने वाली है. शुक्रवार को ईडी कोर्ट ने पंकज मिश्रा के दाहिना हाथ माने वाले जाने हिस्ट्रीशीटर दाहू यादव और उसके भाई की सुनील यादव की संपत्ति कुर्क करने के लिए कुर्की वारंट जारी किया है. लगभग एक दर्जन बार समन जारी करने के बाद भी दोनो एजेंसी के समक्ष हाजिर नही हुए थे. तब पूर्व में उनके खिलाफ वारंट और इश्तेहार की कार्रवाई की गई थी. गिरफ्तारी नहीं होने पर ईडी ने कोर्ट से कुर्की वारंट लिया है. साहिबगंज पुलिस को कुर्की वारंट का तामिला कराना होगा. दाहू यादव आखिरी बार 18 जुलाई को ईडी के समक्ष उपस्थित हुआ था, लेकिन पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद एजेंसी जब उसे आमने सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती थी, तब वह फरार हो गया.
बेटे और भाई के खिलाफ भी ईडी ने लिया वारंट: दाहू यादव के बेटे राहुल यादव और पिता पशुपति यादव के खिलाफ भी ईडी ने गैर जमानती वारंट लिया है. राहुल और पशुपति को भी मनी लाउंड्रिंग के मामले में ईडी ने कई बार समन किया था, लेकिन दोनों ने मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी को सहयोग नहीं किया, जिसके बाद ईडी ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लिया है.