रांचीः 28 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में जनता से किए गए वादों की झलक देखने को मिलेगी. प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया कि महागठबंधन के सभी घटक दलों के लगभग 80% वादे एक समान हैं और सत्र में इन वादों को पूरा करने की पहल की जाएगी.
कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर नहीं
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर नहीं है. बल्कि जो पार्टी वादा करती है, उसे पूरा करती है. उन्होंने कहा कि महज 60 दिन ही सरकार बनने के हुए हैं. लेकिन फिर भी घोषणा पत्र के जरिए जनता से किए गए वादों की झलक बजट सत्र में देखने को मिलेगी और जनता के हित मे बजट होगा. वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने उम्मीद जताई है कि राज्य की जनता ने जिस भरोसे और विश्वास के साथ गठबंधन सरकार बनाने में अहम योगदान दिया है. उस भरोसे और विश्वास पर बजट के माध्यम से सरकार खरा उतरेगी. उन्होंने कहा कि ये लंबा बजट सत्र अर्थपूर्ण होगा और जनता के उम्मीदों के अनुरूप होगा.