रांची: परिवहन विभाग के आदेश के बाद शुक्रवार से पूरे राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई. इसी को लेकर रांची के जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई. कोरोना महामारी की वजह से पिछले 6 महीने से न तो लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पा रहा था, न कागजात की प्रक्रिया पूरी हो पा रही थी और न ही ड्राइविंग टेस्ट किया जा रहा था, लेकिन परिवहन विभाग के आदेश के बाद शुक्रवार से झारखंड के सभी जिलों में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई. इसे लेकर लोग लगातार जिला परिवहन कार्यालय पहुंच रहे हैं.
स्लॉट वाइज किया जा रहा है काम
जिला परिवहन अधिकारी प्रवीण प्रकाश ने बताया कि जो भी लोग कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं, उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यालय में प्रवेश करने दिया जा रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने बताया कि स्लॉट वाइज काम किया जा रहा है. जो लोग पहले आवेदन दिए हैं, उनका काम पहले किया जायेगा. उन्होंने बताया कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने के लिए कार्यालय में नुक्कड़ नाटक का आजोजन भी किया जा रहा है, ताकि जो भी लोग कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पहुंच रहे हैं, वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग का महत्व समझ सके.
ये भी पढ़ें-खुल गया बाबा बासुकीनाथ धाम, श्रद्धालु अरघा से कर रहे जलार्पण
सोशल डिस्टेंसिंग का दिखा पालन
कार्यालय में पहुंचे लोगों ने बताया कि कई दिनों से चक्कर लगाने के बाद अब लग रहा है कि लाइसेंस बन जाएगा, क्योंकि जिला प्रशासन की ओर से कार्य किए जा रहे हैं. कुछ लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया बंद थी. ऐसे में अब खुला है तो जिला प्रशासन के लोगों को जल्द से जल्द काम करना चाहिए. 6 महीने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पहुंचे लोगों में देखा गया कि वह लाइन में खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे साथ ही सभी लोग मास्क पहने हुए थे और सेनेटाइजर का भी उपयोग करते दिखे. परिवहन विभाग की ओर से भी जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को हैंड ग्लव्स, मास्क और सेनेटाइजर मुहैया कराई गई है, ताकि कोरोना में सुरक्षा के साथ कर्मचारी काम कर सकें.