रांची: राजधानी रांची के मोहराबादी मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय रेस वॉक चैंपियनशिप में हरियाणा के रेस वॉकर संदीप कुमार और उत्तर प्रदेश की प्रियंका गोस्वामी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए है. इन दोनों खिलाड़ियों ने 20 किलोमीटर रेस वॉक नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ दिया और नया रिकॉर्ड कायम किया.
यह भी पढ़ें: प्रियंका के 'वैलेंटाइन' कृष्ण ने दिलाई जीत, मिला ओलंपिक का टिकट
प्रियंका गोस्वामी ने एक घंटे 28 मिनट 45 सेकंड में रेस कंप्लीट कर नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले 2018 में बेबी सौम्या के नाम 1 घंटा 31 मिनट 29 सेकंड का रिकॉर्ड था. 2018 में प्रतीक्षा का रिकॉर्ड 1 घंटा 29 मिनट 54 सेकंड का था. रांची में भावना जाट ने 2020 में रिकॉर्ड कायम किया था. 1 घंटा 32 मिनट 59 सेकंड में उन्होंने इस नेशनल रिकॉर्ड को बनाया था. प्रियंका गोस्वामी ने ओलंपिक क्वालीफायर के साथ-साथ 2022 में वर्ल्ड ओलंपिक चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर गई हैं और भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं.
वहीं, पुरुषों में संदीप कुमार ने एक घंटा 20 मिनट 16 सेकेंड में नया रिकॉर्ड बनाया है. संदीप ने कैटी इरफान का 2012 का रिकॉर्ड तोड़ा है. पुरुष वर्ग में हरियाणा के संदीप कुमार अगले साल होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में क्वालीफाई कर गए हैं और ऐसा करने वाले पहले भारतीय एथलीट बने.
पुरुषों के स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे राहुल कुमार ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. राहुल ने इस साल के अंत में होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भी क्वालीफाई किया है. साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 के लिए भी क्वालीफाई किया है. इरफान और भावना जाट को मिलाकर भारतीय रेस वॉकर की संख्या 5 हो गई है और अब तक ओलंपिक के लिए भारतीय क्वालीफायर की संख्या 14 हो गई है.