ETV Bharat / state

झारखंड के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी सहित पांच अफसरों को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति का नोटिस

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2024, 3:15 PM IST

Privileges Committee notice to five officers. झारखंड के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी सहित पांच अफसरों को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने नोटिस भेजा है. सभी को 12 जनवरी को हाजिर होने का निर्देश दिया गया है.

Privileges Committee notice to five officers
Privileges Committee notice to five officers

रांची: लोकसभा सचिवालय ने बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे की शिकायत पर झारखंड के मुख्य सचिव एल ख्यांगते, गृह सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह, देवघर जिले के डीसी विशाल सागर और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को विशेषाधिकार उल्लंघन का नोटिस जारी किया है.

लोकसभा की विशेषाधिकार कमिटी ने इन सभी को 12 जनवरी की शाम चार बजे नई दिल्ली में संसद परिसर स्थित एनेक्सी में हाजिर होने का निर्देश दिया है.

सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी साझा की है. दुबे ने बीते 8 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, देवघर के डीसी और एसपी देवघर पर पद का दुरुपयोग करने, प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए प्रिविलेज लाने का प्रस्ताव दिया था. इसके बाद लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने इन सभी अफसरों को तलब किया है.

समिति ने शिकायतकर्ता निशिकांत दुबे को भी 12 जनवरी को अपराह्न 3 बजकर 45 मिनट पर उपस्थित होकर अपनी बातें रखने को कहा है. दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि झारखंड सरकार के अफसर बेवजह झूठे केसों में फंसाकर सांसद के तौर पर मुझे काम नहीं करने दे रहे हैं.

Privileges Committee notice to five officers
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का सोशल मीडिया पर पोस्ट

चार सालों में मेरे और मेरे परिजनों के ऊपर अभी तक 35 केस दर्ज किए गए हैं. सब कुछ ऑन रिकॉर्ड है. उन्होंने खुद के ऊपर दर्ज हुई हाल की कुछ एफआईआर से जुड़ी घटनाओं का जिक्र भी पत्र में किया है. दुबे ने कहा है कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच होनी चाहिए.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें-

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ महुआ मोइत्रा की मानहानि याचिका पर फैसला सुरक्षित

सांसद निशिकांत और देवघर डीसी के बीच का विवाद पहुंचा दिल्ली, कल विशेषाधिकार समिति के सामने पक्ष रखेंगे मंजूनाथ भजंत्री, जानें क्या है पूरा मामला

Privilege Committee to hear Dubey : राहुल बयान मामले में विशेषाधिकार समिति के सामने 14 मार्च को पक्ष रखेंगे निशिकांत दुबे

रांची: लोकसभा सचिवालय ने बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे की शिकायत पर झारखंड के मुख्य सचिव एल ख्यांगते, गृह सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह, देवघर जिले के डीसी विशाल सागर और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को विशेषाधिकार उल्लंघन का नोटिस जारी किया है.

लोकसभा की विशेषाधिकार कमिटी ने इन सभी को 12 जनवरी की शाम चार बजे नई दिल्ली में संसद परिसर स्थित एनेक्सी में हाजिर होने का निर्देश दिया है.

सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी साझा की है. दुबे ने बीते 8 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, देवघर के डीसी और एसपी देवघर पर पद का दुरुपयोग करने, प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए प्रिविलेज लाने का प्रस्ताव दिया था. इसके बाद लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने इन सभी अफसरों को तलब किया है.

समिति ने शिकायतकर्ता निशिकांत दुबे को भी 12 जनवरी को अपराह्न 3 बजकर 45 मिनट पर उपस्थित होकर अपनी बातें रखने को कहा है. दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि झारखंड सरकार के अफसर बेवजह झूठे केसों में फंसाकर सांसद के तौर पर मुझे काम नहीं करने दे रहे हैं.

Privileges Committee notice to five officers
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का सोशल मीडिया पर पोस्ट

चार सालों में मेरे और मेरे परिजनों के ऊपर अभी तक 35 केस दर्ज किए गए हैं. सब कुछ ऑन रिकॉर्ड है. उन्होंने खुद के ऊपर दर्ज हुई हाल की कुछ एफआईआर से जुड़ी घटनाओं का जिक्र भी पत्र में किया है. दुबे ने कहा है कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच होनी चाहिए.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें-

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ महुआ मोइत्रा की मानहानि याचिका पर फैसला सुरक्षित

सांसद निशिकांत और देवघर डीसी के बीच का विवाद पहुंचा दिल्ली, कल विशेषाधिकार समिति के सामने पक्ष रखेंगे मंजूनाथ भजंत्री, जानें क्या है पूरा मामला

Privilege Committee to hear Dubey : राहुल बयान मामले में विशेषाधिकार समिति के सामने 14 मार्च को पक्ष रखेंगे निशिकांत दुबे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.