रांची: प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में तमाम एहतियात और सुरक्षा के बीच स्कूलों को खोलने के मुद्दे पर 23 अगस्त को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से अभिभावकों के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद अगले कदम उठाएगी.
स्कूल खोलने को लेकर अभिभावकों से राय
झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री ने स्कूल खोलने को लेकर अभिभावकों से राय मांगी है. उसी के तहत राज्य के सभी जिलों के अभिभावकों के साथ रायशुमारी की जाएगी. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने शनिवार को बताया कि स्कूलों को फिर से खोलने के संबंध में जिला इकाईयों के माध्यम से अभिभावकों से वर्चुअल मीटिंग में विस्तृत चर्चा की जाएगी. जहां अभिभावकों की महत्वपूर्ण राय और संगठन के सुझाव को राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा.
इसे भी पढे़ं-सीएम ने लिखा केंद्रीय मंत्री गडकरी को पत्र, भारतमाला प्रोजेक्ट में NH-39 को शामिल करने की मांग
की जाएगी वर्चुअल मीटिंग
आलोक दुबे ने बताया कि इस वर्चुअल मीटिंग में पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल कामद विशेष रूप से शामिल होकर मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से स्कूल बंद है।ऐसे में बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों की सहमति और उनके सुझाव के बाद ही अगला कदम उठाया जाना चाहिए।