रांचीः रिम्स अस्पताल में इलाज करा रहा कैदी पुलिस की सुरक्षा को भेद फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद रिम्स में अफरा तफरी मच गई. बरियातू पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है. कैदी को रांची जेल से इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया था.
ये भी पढ़ेंः Ranchi News: रिम्स से हथकड़ी सहित कैदी फरार, ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था इलाज
तड़के हुआ फरारः बरियातू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूरज मुंडा नाम का कैदी रिम्स से फरार हुआ है. सूरज को 10 अक्टूबर को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से रिम्स में इलाज के लिए लाया गया था. सीसीटीवी फुटेज जांच में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि सूरज मुंडा 31 अक्टूबर की अहले सुबह 2 से 3 बजे के बीच फरार हुआ है. रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से सूरज मुंडा नाम को दो माह पूर्व चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार करने के बाद उसे रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया था.
मानसिक रूप से बीमारः जेल में बंद होने के बाद सूरज मुंडा की हरकतें मानसिक रोगियों जैसी हो गई थी. उसे जेल के डॉक्टर की सलाह के बाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया था. 10 अक्टूबर से ही सूरज मुंडा रिम्स अस्पताल में इलाजरत था. इसी बीच मौका पाकर वह फरार हो गया.
तलाश में जुटी पुलिसः पिछले महीने रांची के रिम्स अस्पताल से कैदी फरार हुआ था. पुलिस के दबाव की वजह से उसने कुछ दिन पहले अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था. अब यह दूसरा मामला है जिसमें चोरी का आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया. कैदी के फरार होने की सूचना पर मामले की जानकारी राजधानी के सभी थानों को दी गई है. कैदी के परिवार वालों को भी उसके फरार होने की जानकारी दी गई है. बरियातू पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है.