ETV Bharat / state

सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य ने सीएम हेमंत से की मुलाकात, आधारभूत संरचनाओं पर ध्यान देने की अपील - Girls education started in Sainik School Tilaiya

रांची में सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य ग्रुप कैप्टन राहुल सकलानी ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. सैनिक स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र से पहली बार लड़कियों की पढ़ाई शुरू हो रही है, जिसके बारे में उन्होंने सीएम को जानकारी दी. इसके अलावा भी स्कूल की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए उन्होंने सीएम से पहल करने की मांग की.

principal-of-sainik-school-tilaiya-met-cm-hemant-in-ranchi
प्रिसिंपल ने सीएम से की मुलाकात
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 3:36 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड मंत्रालय में सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य ग्रुप कैप्टन राहुल सकलानी ने मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इस स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र से पहली बार लड़कियों की पढ़ाई शुरू हो रही है. स्कूल के कक्षा छह में छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.


मुलाकात के दौरान राहुल सकलानी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि छात्राओं की पढ़ाई को लेकर आधारभूत संरचना को तैयार करने, यहां पढ़ रहे झारखंड के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने और कर्मचारियों के देय पेंशन को राज्य सरकार वहन करे. इस मौके पर सैनिक स्कूल तिलैया के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर कुमार हिमांशु शेखर भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें:- रांची एयरपोर्ट पर शाम 6 बजे तक फ्लाइट के लैंडिंग और टेक ऑफ पर रोक

सैनिक स्कूल तिलैया में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी है. कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. आवेदन करने वाले छात्रों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है. ऑल इंडिया सैनिक एंट्रेंस एग्जामिनेशन में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी ही सैनिक स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं. झारखंड के झुमरी तिलैया में स्थित सैनिक स्कूल लगातार बेहतर कर रही है और यहां के विद्यार्थी सेना के कई बड़े पदों पर आसीन हैं. स्कूल से राज्य को ही नहीं, बल्कि देश को भी कई उम्मीदें हैं.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड मंत्रालय में सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य ग्रुप कैप्टन राहुल सकलानी ने मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इस स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र से पहली बार लड़कियों की पढ़ाई शुरू हो रही है. स्कूल के कक्षा छह में छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.


मुलाकात के दौरान राहुल सकलानी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि छात्राओं की पढ़ाई को लेकर आधारभूत संरचना को तैयार करने, यहां पढ़ रहे झारखंड के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने और कर्मचारियों के देय पेंशन को राज्य सरकार वहन करे. इस मौके पर सैनिक स्कूल तिलैया के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर कुमार हिमांशु शेखर भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें:- रांची एयरपोर्ट पर शाम 6 बजे तक फ्लाइट के लैंडिंग और टेक ऑफ पर रोक

सैनिक स्कूल तिलैया में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी है. कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. आवेदन करने वाले छात्रों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है. ऑल इंडिया सैनिक एंट्रेंस एग्जामिनेशन में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी ही सैनिक स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं. झारखंड के झुमरी तिलैया में स्थित सैनिक स्कूल लगातार बेहतर कर रही है और यहां के विद्यार्थी सेना के कई बड़े पदों पर आसीन हैं. स्कूल से राज्य को ही नहीं, बल्कि देश को भी कई उम्मीदें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.