रांची, रामगढ़, बोकारो, साहिबगंज, धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों के जीर्णोद्धार का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इनमें झारखंड के भी 20 स्टेशन शामिल हैं.
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे देश में 508 स्टेशनों के जीर्णोधार के लिए 25 हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी. सभी स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं झारखंड के 20 स्टेशनों के जीर्णोधार के लिए 825 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
झारखंड के 20 स्टेशनों के पुनर्विकास की पीएम ने रखी आधारशिला: झारखंड के इन 20 स्टेशनों में रांची के हटिया और पिस्का स्टेशन सहित अलग-अलग जिलों के कई स्टेशन शामिल हैं. सभी स्टेशनों पर शिलान्यास कार्यक्रम के लिए व्यापक इंतेजाम किए गए थे. रांची के अलावा झारखंड के बरकाकाना, डाल्टनगंज, बोकारो स्टील, चंद्रपुरा, गढ़वा, घाटशिला, कोडरमा, कतरासगढ़, कुमारधुबी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जं(गोमो), लातेहार, मनोहरपुर, गढ़वारोड़ जं, हजारीबाग रोड, नगर उंटारी, पारसनाथ, राजखरसावां और साहिबगंज शामिल स्टेशनों का जीर्णोधार किया जाएगा. इन सभी स्टेशनों पर शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
राज्यपाल के साथ सासंद और मंत्री हुए शामिल: रांची के हटिया स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, रांची के सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, राज्य सरकार के मंत्री चंपई सोरेन सहित कई लोग मौजूद रहें. भारत स्टेशन योजना के उद्घाटन कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज रेलवे विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा है. भारत अपने अमृतकाल के प्रारंभ में है. हम नई ऊर्जा, प्ररेणा और संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं. भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है. आने वाले दिनों में देश के अन्य स्टेशनों को भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जाएगा. वहीं कार्यक्रम में मौजूद सांसद संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री के शासनकाल में देश के स्टेशन एयरपोर्ट की तरह विकसित हो रहे हैं. रांची का हटिया स्टेशन एक मॉडल स्टेशन के रूप में देखा जाएगा.
बरकाकाना स्टेशन में सांसद जयंत सिन्हा रहे मौजूद: वहीं बरकाकाना स्टेशन में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद जयंत सिन्हा और रेलवे के अधिकारी शामिल हुए. सासंद ने कहा कि रामगढ़ जिले का बरकाकाना रेलवे स्टेशन इस पूरे क्षेत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. अमृत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन में लगभग 33 लाख रुपए खर्च किए जाने हैं. इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जाएगी.
बोकारो में सासंद पीएन सिंह हुए शामिल: बोकारो रेलवे स्टेशन में प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास किए जाने के बाद धनबाद के भाजपा सांसद पशुपतिनाथ सिंह, बोकारो विधायक बिरंची नारायण और डीआरएम अद्रा डिविजन सुमित नरूला ने संयुक्त रूप से शीला पट्ट का अनावरण किया. वहीं चंद्रपुरा में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी भी मौजूद थी. चंद्रपुरा स्टेशन को 26.5 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक बनाया जायेगा.
कुमारधुबी में निरसा विधायक रहीं मौजूद: धनबाद में कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि निरसा वासियों को प्रधानमंत्री ने बड़ी सौगात दी है. निश्चित रूप से अमृत स्टेशन से क्षेत्र में विकास बढ़ेगा और लोगों को कुमारधुबी स्टेशन में मूलभूत सुविधाए मिलेगी. सिनियर डीआरएम एसके तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुमारधुबी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के तहत 17 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा.
साहिबगंज में भी हुआ कार्यक्रम का आयोजन: वहीं साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 26 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे. साहिबगंज स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में राजमहल विधायक अनंत ओझा, सांसद विजय हांसदा, उपायुक्त रामनिवास यादव, एसपी नौशाद आलम, डीएफओ मनीष कुमार और सीनियर डीडीएम प्रवीण कुमार और एडीआरएम शिवकुमार उपस्थित थे. इस मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना के साथ काम कर रहे हैं.
इसी तरह विभिन्न स्टेशनों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक, मंत्री, सासंद के साथ कई अधिकारी शामिल हुए.