रांची: राजधानी में प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक विशेष बैठक की, जिसमें गृह जिला और गृह प्रखंड में नियुक्ति देने की मांग को लेकर हेमंत सरकार को अवगत कराने का निर्णय लिया है. ये सभी शिक्षक रघुवर सरकार के दौरान भी आंदोलनरत थे.
रघुवर सरकार के समय तत्कालीन शिक्षा सचिव अनुराधा पटनायक ने इन्हें गृह जिला में नियुक्ति देने को लेकर आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार बदलने के बाद ये मामला ठंडे बस्ते में चला गया. अब एक बार फिर इन शिक्षकों ने हेमंत सरकार से गृह प्रखंड में पदस्थापित करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें:- युवा सदन कार्यक्रम का समापन, बॉलीवुड एक्टर राजेश जैस ने की अध्यक्षता, कई बिल हुए पास
राज्य भर के प्राथमिक शिक्षक अपने गृह प्रखंड और गृह जिला में पदस्थापन कराने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन आजतक उनकी मांगें पूरी नहीं हो सकी हैं. एक बार फिर इन शिक्षकों ने एकजुट होकर हेमंत सरकार से गुहार लगाने की बात कही है और अपने गृह प्रखंड में पदस्थापित करने की मांग की है. शिक्षकों ने राजधानी रांची में एक विशेष बैठक का आयोजन कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने को लेकर एजेंडा तैयार किया है.
बता दें कि हेमंत सरकार से विभिन्न शिक्षक संगठनों के अलावे कई नियुक्तियों को लेकर भी अभ्यर्थियों की उम्मीद जगी है. लगातार हेमंत सरकार से विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मुलाकात कर रहे हैं और अपनी समस्याओं को भी बता रहे हैं. हेमंत सरकार के पास इन तमाम संगठनों की मांगों पर खरा उतरना एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है.