- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
रांची: बिहार और मिथिला क्षेत्र में बेरोजगारी और पलायन ऐसी समस्या बन चुकी है, जिसे रोकने में अभी तक सारे विकल्प नाकाम साबित हुए हैं. युवा सरकारी नौकरी के पीछे भागते हैं, जब उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती, तो उन्हें उनके ही आस पास के लोग हीन भावना से देखने लग जाते हैं, स्वरोजगार और स्टार्टअप करना तो जैसे गुनाह की श्रेणी में आ जाते हैं. माता-पिता इसके नाम से ही बच्चों से दूर हो जाते हैं. ऐसे ही समस्याओं पर बात करने और इसके क्या समाधान और विकल्प हो सकते हैं, इसे बताने मिथिला के कलाकार वेब सिरीज लेकर आ रहे हैं. जिसका नाम है नून रोटी.
यह भी पढ़ें: मैथिली वेब सीरीज नून रोटी 27 अक्टूबर को होगी रिलीज, पूरी टीम ने जमशेदपुर में किया प्रमोशन
मैथिली वेब सिरीज नून रोटी रिलीज के लिए तैयार है. 27 अक्टूबर को यह वेब सिरीज मधुर मैथिली यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी. रिलीज से पहले वेब सिरीज के कलाकार और निर्माता इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं. बिहार के जैसे ही झारखंड में भी मिथिला बोलने वाले लोगों की काफी संख्या है. झारखंड की द्वितीय राजकीय भाषा मैथिली है. इसलिए झारखंड में भी नून रोटी वेब सिरीज का प्रचार प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है. इसी कड़ी में झारखंड की राजधानी रांची में इससे जुड़े कलाकारों ने प्रेस वार्ता कर लोगों से वेब सिरीज के बारे में जानकारी साझा की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
समस्याओं को अलग दृष्टिकोण से उजागर करती है वेब सिरीज: इस बारे में वेब सिरीज के लेखक और निर्देशक विकास झा ने बताया कि नून रोटी मैथिली वेब सीरीज बिहार और मिथिला क्षेत्र में व्याप्त बेरोजगारी और पलायन की समस्या को एक अलग दृष्टिकोण से उजागर करती है. साथ ही मिथिला क्षेत्र में पर्यटन और व्यावसायिक आत्मनिर्भरता के लिए क्या विकल्प हो सकते हैं, इस पर गंभीर योजनाएं और समाधान सुझाने का भी प्रयास करती है. बिहार के मिथिला समाज में सरकारी नौकरियों के प्रति एक अलग आकर्षण है और जब स्वरोजगार, व्यवसाय आदि की बात होती है तो माता-पिता अपने बच्चों से दूर हो जाते हैं. आने वाली इस वेब सीरीज में इस विषय को लेकर गंभीर बहस देखने को मिल सकती है.
यहां होगी वेब सिरीज रिलीज: वहीं इस वेब सिरीज की कार्यकारी निर्माता और अभिनेत्री रोशनी झा ने रांची के मैथिल समुदाय और झारखंड की पूरी जनता से इस वेब सिरीज को देखने की अपील की है. उन्होंने बताया कि नून रोटी वेब सिरीज 27 अक्टूबर से मधुर मैथिली के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया जाएगा. इसमें कुल आठ एपिसोड हैं. उन्होंने बताया कि वेब सिरीज का पहला एपिसोड लोग मुफ्त में देख सकते हैं. वहीं बाकि एपिसोड को देखने के लिए लोगों को मामूली शुल्क देना होगा. जिसे वे मधुर मैथिली यूट्यूब चैनल का पेड सब्सक्रिप्शन लेकर देख सकते हैं.
मिथिला क्षेत्र में हुई पूरी शूटिंग: नून रोटी वेब सिरीज का उद्देश्य क्षेत्र में वयाप्त समस्याओं के बारे में बताने के साथ ही क्षेत्र के विकास में मदद करना भी है. इसलिए वेब सिरीज की शूटिंग मिथिला के विभिन्न जिलों में ही की गई है. इनमें मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, भागलपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण वैसे प्रमुख जिले हैं, जहां पर वेब सिरीज की शूटिंग की गई है. इसका मुख्य मकसद इस क्षेत्र में व्यावसायिक पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करना है.
ये हैं मुख्य कलाकार: वहीं फिल्म के कलाकारों की बात करें तो मुख्य कलाकारों में दिवाकर झा, आदर्श भारद्वाज, ऋषभ कश्यप और मणि कौशिक के साथ निखिल मिश्रा, प्रज्ञा झा, सत्येन्द्र झा, सोहेल सुल्तान, प्रशांत राणा, सागर सिंह और सुमित श्री शामिल हैं. इस सीरीज में निर्माता, लेखक, निर्देशक की भूमिका में विकास झा और उनकी पत्नी रोशनी झा ने काम किया है. वहीं सिनेमैटोग्राफी टीम में आनंद सोनी, विकास झा शामिल हैं. इसके अलावा वेब सिरीज की एडिटिंग विकास झा की देखरेख में महेश कुंभार ने की है. रंग संपादन शशांक झा ने किया है और ध्वनि संयोजन शंकर सिंह ने किया है.