रांची: राजधानी के रांची विश्वविद्यालय में सितंबर माह में 33 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होना तय है. ऐसे कयास लगा जा रहे हैं कि इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल हो सकते हैं. दीक्षांत समारोह को लेकर तमाम तरह की तैयारियां शुरू कर दी गई है. विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इस बार भी पारंपरिक परिधानों में ही डिग्री लेंगे.
20 सितंबर से पहले पीएचडी- एमफिल एंटरेंस एग्जाम
इसके अलावा रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक और अच्छी खबर है. विश्वविद्यालय ने पीएचडी और एमफिल एंट्रेंस एग्जाम की तारीख की घोषणा भी कर दी है. विश्वविद्यालय ने कहा है कि 20 सितंबर से पहले पीएचडी और एमफिल के लिए एंट्रेंस एग्जाम रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लिए जाएंगे. इसे लेकर 31 अगस्त से पहले तक पोस्ट के माध्यम से एडमिट कार्ड भी भेज दिया जाएगा. बता दें कि पिछले एक साल से एंट्रेंस एग्जाम नहीं हो पाया था.
11 से 22 सितंबर के बीच हो सकते हैं छात्रसंघ चुनाव
रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव की तिथि भी तय कर दी है. विश्वविद्यालय में11 सितंबर से 22 सितंबर के बीच छात्र संघ चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. रांची विश्वविद्यालय के सभी स्नातक कॉलेजों में दाखिले का काम पूरा हो गया है. ऐसे में छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल को वोटर लिस्ट जमा करने का आदेश जारी किया जा चुका है.
सत्र 2020 से बीएड कॉलेजों में यूनिफॉर्म फीस स्ट्रक्चर
रांची विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार के मानव संसाधन विभाग को आग्रह किया था कि गरीब विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए बीएड कॉलेजों की फीस स्ट्रक्चर को एक समान किया जाए. इस बाबत विभाग ने 2020 सत्र से बीएड कॉलेजों में यूनिफॉर्म फीस स्ट्रक्चर लागू करने की योजना से संबंधित जानकारी विवि प्रशासन को दे दी है.
इन सब के मद्देनजर सितंबर माह रांची विश्वविद्यालय के लिए काफी व्यस्त होने वाला है. सितंबर माह में दीक्षांत समारोह के साथ-साथ छात्र संघ चुनाव के अलावे कई परीक्षाएं भी आयोजित होने की संभावनाएं हैं. हालांकि विवि प्रशासन ने तमाम तरह की गतिविधियों को देखते हुए ही योजना बनाई होगी.