रांचीः 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली झारखंड टी-20 टूर्नामेंट को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तमाम खिलाड़ी और टीम मेंबर और सदस्यों का कोविड-19 जांच किया गया है, जो निगेटिव आई है. उन्हीं खिलाड़ियों और सदस्यों को स्टेडियम के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.
तैयारियां पूरी
लॉकडाउन में मिली छूट के बाद झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित टी-20 टूर्नामेंट देश का पहला क्रिकेट टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट का मैच दर्शक स्टेडियम में बैठकर नहीं देख पाएंगे. दर्शकों को घर बैठे लाइव मैच देखने के लिए फैन कोड एप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप के माध्यम से क्रिकेट प्रेमी झारखंड टी-20 टूर्नामेंट के सभी मैचों का आनंद ले सकेंगे. मैच के आयोजन की खास बात यह है कि यहां कोई फ्रेंचाइजी नहीं है, ना ही कोई टीम मालिक है. झारखंड के रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही मैच खेलेंगे. टूर्नामेंट के लिए कोई इनाम राशि नहीं है .
कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी
15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सुरक्षा के विशेष नियम बनाए हैं. खिलाड़ी और मैच आयोजन से जुड़े सभी लोगों के लिए स्टेडियम में प्रवेश के लिए विशेष सुरक्षा मापदंड तय किए गए हैं. प्रवेश के पूर्व सभी का टेंपरेचर जांच किया गया. इसके बाद से स्टेडियम में तैनात मेडिकल टीम को अपना कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट सौंपा गया. उसके बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है.
और पढ़ें- ड्रग्स तस्करी : एनसीबी ने चार लोगों को पकड़ा, मादक पदार्थ जब्त
स्टेडियम में खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था
गौरतलब है कि पूरे झारखंड से कुल 6 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. तमाम टीमें झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अंतरराष्ट्रीय जेसीए स्टेडियम पहुंच गई है. टीमों को रहने खाने का व्यवस्था स्टेडियम में ही किया गया है. कोविड 19 गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए खिलाड़ियों को ठहराया गया है.