ETV Bharat / state

नव वर्ष 2024 के स्वागत को लेकर तैयारी पूरी, 31 दिसंबर की रात जश्न में डूबेगी रांची - नव वर्ष 2024

New Year 2024 in Ranchi. वर्ष 2023 की विदाई और नव वर्ष के स्वागत को लेकर रांची के लोग तैयार हैं. 31 दिसंबर की देर रात रांची में धमाल मचाया जाएगा. इसके लिए विभिन्न होटलों और क्लबों में खास तैयारी की गई है.

New Year Celebration
New Year 2024 In Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2023, 1:37 PM IST

रांची: नए साल 2024 के जश्न को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. विभिन्न पिकनिक स्पॉट से लेकर क्लब और पार्क नए वर्ष के स्वागत के लिए तैयार है. न्यू ईयर 2024 के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी 31 दिसंबर 2023 की रात कई जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कहीं बॉलीवुड सिंगर के साथ डांसर जलवा बिखेरेते नजर आएंगे तो कहीं डीजे की मस्ती पर लोग झूमते नजर आएंगे. देर रात तक चलनेवाले इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए होटलों में स्पेशल फूड भी तैयार किए जा रहे हैं.

रांची क्लब से लेकर जिमखाना तक में खास तैयारीः राजधानी रांची में हर साल न्यू ईयर अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है. होटलों से लेकर क्लबों में इस मौके पर भारी भीड़ देखी जाती है. इस साल राजधानी रांची के दो प्रमुख क्लबों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन खास होगा. रांची क्लब में 31 दिसंबर 2023 की रात मुंबई के सेलिब्रिटी डीजे रंग जमाएंगे. इस मौके पर ग्रीक थीम पर पार्टी रखी गई है. इसमें वाइट ड्रेस कोड रखा गया है. जिसमें क्लब मेंबर्स और उनके परिवार के लोग शामिल होंगे. वहीं रांची जिमखाना में डीजे जॉनी अर्नेस्ट नए साल पर मनोरंजन करते दिखेंगे.

होटल रेडिशन ब्लू, होटल रेजिडेंसी और होटल बीएनआर में भी होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशनः राजधानी के प्रमुख होटलों में भी इस बार नए साल पर विशेष तैयारी की गई है. राजधानी के रेडिशन ब्लू होटल के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव आदर्श मिश्रा ने बताया कि न्यू ईयर के मौके पर रात 8 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. जिसमें बैंड के साथ डांस का कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं होटल रेजिडेंसी के मैनेजर कहते हैं कि इस साल पूर्व की तरह स्पेशल डिश की तैयारी की गई है जो 1800 रुपए की है. होटल बीएनआर में गला डिनर के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. गला डिनर में इंडियन और चाइनीज के कई आइट्मस रहेंगे. प्रति व्यक्ति 2000 चार्ज रखा गया है.वहीं रांची के हॉट लिप्स के मलहारी ब्रांच के प्रोपराइटर राहुल के अनुसार इस साल डीजे टीम दिल्ली और कोलकाता से आ रही है, जो नए साल के मौके पर खास प्रस्तुति देने वाली है.

ये भी पढ़ें-

रांची: नए साल 2024 के जश्न को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. विभिन्न पिकनिक स्पॉट से लेकर क्लब और पार्क नए वर्ष के स्वागत के लिए तैयार है. न्यू ईयर 2024 के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी 31 दिसंबर 2023 की रात कई जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कहीं बॉलीवुड सिंगर के साथ डांसर जलवा बिखेरेते नजर आएंगे तो कहीं डीजे की मस्ती पर लोग झूमते नजर आएंगे. देर रात तक चलनेवाले इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए होटलों में स्पेशल फूड भी तैयार किए जा रहे हैं.

रांची क्लब से लेकर जिमखाना तक में खास तैयारीः राजधानी रांची में हर साल न्यू ईयर अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है. होटलों से लेकर क्लबों में इस मौके पर भारी भीड़ देखी जाती है. इस साल राजधानी रांची के दो प्रमुख क्लबों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन खास होगा. रांची क्लब में 31 दिसंबर 2023 की रात मुंबई के सेलिब्रिटी डीजे रंग जमाएंगे. इस मौके पर ग्रीक थीम पर पार्टी रखी गई है. इसमें वाइट ड्रेस कोड रखा गया है. जिसमें क्लब मेंबर्स और उनके परिवार के लोग शामिल होंगे. वहीं रांची जिमखाना में डीजे जॉनी अर्नेस्ट नए साल पर मनोरंजन करते दिखेंगे.

होटल रेडिशन ब्लू, होटल रेजिडेंसी और होटल बीएनआर में भी होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशनः राजधानी के प्रमुख होटलों में भी इस बार नए साल पर विशेष तैयारी की गई है. राजधानी के रेडिशन ब्लू होटल के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव आदर्श मिश्रा ने बताया कि न्यू ईयर के मौके पर रात 8 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. जिसमें बैंड के साथ डांस का कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं होटल रेजिडेंसी के मैनेजर कहते हैं कि इस साल पूर्व की तरह स्पेशल डिश की तैयारी की गई है जो 1800 रुपए की है. होटल बीएनआर में गला डिनर के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. गला डिनर में इंडियन और चाइनीज के कई आइट्मस रहेंगे. प्रति व्यक्ति 2000 चार्ज रखा गया है.वहीं रांची के हॉट लिप्स के मलहारी ब्रांच के प्रोपराइटर राहुल के अनुसार इस साल डीजे टीम दिल्ली और कोलकाता से आ रही है, जो नए साल के मौके पर खास प्रस्तुति देने वाली है.

ये भी पढ़ें-

नए साल को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, हुडदंगियों से सख्ती से निपटने का निर्देश

आसमान में बादल और रिमझिम फुहारे करेंगे झारखंड में नए साल 2024 का स्वागत, कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी

नया साल-नई उम्मीदः वर्ष 2023 में बदलाव के दौर से गुजरता रहा झारखंड बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.