ETV Bharat / state

रांची में गणतंत्र दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी, मुख्य समारोह स्थल मोरहाबादी मैदान सज-धजकर तैयार, जानिए कौन कहां झंडा फहराएंगे - Republic Day In Ranchi

गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी रांची सज-धज कर तैयार है. मुख्य कार्यक्रम स्थल मोरहाबादी मैदान में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल रमेश बैस झंडोत्तोलन करेंगे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका में तिरंगे को सलामी देंगे.

Republic Day In Ranchi
Flags In Ranchi Market
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 9:45 PM IST

रांची: गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. शहर के चौक-चौराहों से लेकर शहर के मुख्य स्थल झंडा-पताके से पटे हैं. राजधानी रांची में सरकारी कार्यालय से लेकर मोरहाबादी मैदान में आकर्षक साज-सजावट की गई है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहां मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल रमेश बैस तिरंगे की सलामी देंगे, वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका में ध्वजारोहण करेंगे. इस मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री राज्य की जनता को भी संबोधित करेंगे. गणतंत्र दिवस पर मोरहाबादी मैदान में भव्य झांकी निकाली जाएगी. इधर, गणतंत्र दिवस को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में भी तैयारी पूरी कर ली गई है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह हाई कोर्ट प्रांगण में सुबह 9:05 पर झंडोत्तोलन करेंगे.

ये भी पढे़ं-Republic Day: झारखंड पुलिस के 9 पुलिसकर्मियों को मेडल फॉर गैलंट्री, 11 को मिलेगा सराहनीय पदक

जानिए कब और कहां होगा झंडोत्तोलनः राज्यपाल मोरहाबादी मैदान में सुबह 09 बजे तिरंग फहराएंगे, मुख्यमंत्री दुमका में सुबह 09 बजे झंडोत्तोलन करेंगे, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट में सुबह 9.05 बजे ध्वाजारोहण करेंगे, विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा में 9.30 बजे तिरंगा फहराएंगे, डीआरएम हटिया में सुबह 9.15 में झंडोत्तोलन करेंगे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस भवन सुबह 10 बजे झंडा फहराएंगे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा कार्यालय में 10.30 बजे झंडोत्तोलन करेंगे.

गणतंत्र दिवस पर राजधानी में सुबह छह बजे से बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जितः गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी रांची में 26 जनवरी सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बड़े वाहनों की नो एंट्री रहेगी. इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, जबकि कई जगह रूट डायवर्ट किया गया है. बात यदि शहर के अंदर की ट्रैफिक व्यवस्था की करें तो बड़े वाहनों का बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए और अन्य मार्गों से शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा. वहीं बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग में छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर आवागमन कर सकेंगे. करमटोली चौक से उपायुक्त आवास की ओर से सफेद, पीला और नारंगी पास और गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. टैगोर हिल की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों का परिचालन करमटोली चौक से जेल चौक और बरियातू रोड होकर बूटी मोड़ किया जा सकेगा. इसी प्रकार जेल चौक करमटोली होते हुए छोटे वाहन बरियातू होते हुए बरियातू रोड होकर बूटी मोड़ जा सकेंगे. कांके की ओर से आने वाले भारी वाहनों का परिचालन नगर क्षेत्र की ओर बंद रहेगा. वैसे भारी वाहन चांदनी चौक तक ही रहेंगे. छोटे वाहन राम मंदिर मोड़ से सीधे हॉट लिप्स चौक न्यू मार्केट चौक होकर निकलेंगे.

मुख्य कार्यक्रम स्थल में प्रवेश के लिए बनाए गए नौ द्वारः मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने कई तरह की तैयारियां की हैं. जिसके तहत पार्किंग की व्यवस्था से लेकर कार्यक्रम स्थल में प्रवेश के लिए कुल नौ प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. इसके अलावा गणतंत्र दिवस समारोह में 15 विभिन्न प्लाटून शामिल होंगे. जिसमें सेना, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, छत्तीसगढ़ पुलिस, झारखंड जगुवार, जैप वन, दो और दस, होमगार्ड, एनसीसी शामिल हैं. इस अवसर पर मोरहाबादी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह में राजकीय कला, संस्कृति और विकास की झलक दिखेगी. झांकियों के माध्यम से राज्य की जनता को सरकारी योजना की भी जानकारी दी जाएगी.

रांची: गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. शहर के चौक-चौराहों से लेकर शहर के मुख्य स्थल झंडा-पताके से पटे हैं. राजधानी रांची में सरकारी कार्यालय से लेकर मोरहाबादी मैदान में आकर्षक साज-सजावट की गई है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहां मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल रमेश बैस तिरंगे की सलामी देंगे, वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका में ध्वजारोहण करेंगे. इस मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री राज्य की जनता को भी संबोधित करेंगे. गणतंत्र दिवस पर मोरहाबादी मैदान में भव्य झांकी निकाली जाएगी. इधर, गणतंत्र दिवस को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में भी तैयारी पूरी कर ली गई है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह हाई कोर्ट प्रांगण में सुबह 9:05 पर झंडोत्तोलन करेंगे.

ये भी पढे़ं-Republic Day: झारखंड पुलिस के 9 पुलिसकर्मियों को मेडल फॉर गैलंट्री, 11 को मिलेगा सराहनीय पदक

जानिए कब और कहां होगा झंडोत्तोलनः राज्यपाल मोरहाबादी मैदान में सुबह 09 बजे तिरंग फहराएंगे, मुख्यमंत्री दुमका में सुबह 09 बजे झंडोत्तोलन करेंगे, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट में सुबह 9.05 बजे ध्वाजारोहण करेंगे, विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा में 9.30 बजे तिरंगा फहराएंगे, डीआरएम हटिया में सुबह 9.15 में झंडोत्तोलन करेंगे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस भवन सुबह 10 बजे झंडा फहराएंगे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा कार्यालय में 10.30 बजे झंडोत्तोलन करेंगे.

गणतंत्र दिवस पर राजधानी में सुबह छह बजे से बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जितः गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी रांची में 26 जनवरी सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बड़े वाहनों की नो एंट्री रहेगी. इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, जबकि कई जगह रूट डायवर्ट किया गया है. बात यदि शहर के अंदर की ट्रैफिक व्यवस्था की करें तो बड़े वाहनों का बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए और अन्य मार्गों से शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा. वहीं बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग में छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर आवागमन कर सकेंगे. करमटोली चौक से उपायुक्त आवास की ओर से सफेद, पीला और नारंगी पास और गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. टैगोर हिल की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों का परिचालन करमटोली चौक से जेल चौक और बरियातू रोड होकर बूटी मोड़ किया जा सकेगा. इसी प्रकार जेल चौक करमटोली होते हुए छोटे वाहन बरियातू होते हुए बरियातू रोड होकर बूटी मोड़ जा सकेंगे. कांके की ओर से आने वाले भारी वाहनों का परिचालन नगर क्षेत्र की ओर बंद रहेगा. वैसे भारी वाहन चांदनी चौक तक ही रहेंगे. छोटे वाहन राम मंदिर मोड़ से सीधे हॉट लिप्स चौक न्यू मार्केट चौक होकर निकलेंगे.

मुख्य कार्यक्रम स्थल में प्रवेश के लिए बनाए गए नौ द्वारः मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने कई तरह की तैयारियां की हैं. जिसके तहत पार्किंग की व्यवस्था से लेकर कार्यक्रम स्थल में प्रवेश के लिए कुल नौ प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. इसके अलावा गणतंत्र दिवस समारोह में 15 विभिन्न प्लाटून शामिल होंगे. जिसमें सेना, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, छत्तीसगढ़ पुलिस, झारखंड जगुवार, जैप वन, दो और दस, होमगार्ड, एनसीसी शामिल हैं. इस अवसर पर मोरहाबादी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह में राजकीय कला, संस्कृति और विकास की झलक दिखेगी. झांकियों के माध्यम से राज्य की जनता को सरकारी योजना की भी जानकारी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.