ETV Bharat / state

RU में 29 हजार विद्यार्थियों को डिग्री लेने का रास्ता होगा साफ, दीक्षांत समारोह की चल रही है तैयारी

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 3:12 PM IST

रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से तैयारियां की जा रही है. रांची विश्वविद्यालय में साल 2020 में पास होने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को वर्तमान में डिग्री निकालने के लिए कारण बताना होता है, लेकिन अब स्थिति बदल जाएगी.

preparations-began-for-convocation-of-ranchi-university
RU में 29 हजार विद्यार्थियों को डिग्री लेने का रास्ता होगा साफ

रांची: आरयू के दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से तैयारियां की जा रही है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने इंटरनल कमेटी का गठन कर दिया है. कमेटी विद्यार्थियों को बुलाकर उन्हें डिग्री देने की तैयारी में है. हालांकि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से हरी झंडी मिलते ही तिथि तय कर दी जाएगी.

देखें पूरी खबर


दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी शुरू

दीक्षांत समारोह को लेकर रांची विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से तैयारियां की जा रही है. रांची विश्वविद्यालय में साल 2020 में पास होने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को वर्तमान में डिग्री निकालने के लिए कारण बताना होता है, लेकिन अब स्थिति बदल जाएगी. इस महीने होने वाले दीक्षांत समारोह के बाद डिग्री मिलने का रास्ता भी साफ हो जाएगा. 29 हजार विद्यार्थियों को डिग्री लेने में परेशानी नहीं होगी. दीक्षांत समारोह के दौरान रांची विश्वविद्यालय का मानना है कि वह पीएचडी डिग्रीधारी और गोल्ड मेडलिस्ट को सीमित संख्या में बुलाकर ही उन्हें डिग्री प्रदान करेगी. बाकी डिग्रियों को रांची विश्वविद्यालय पोस्ट के माध्यम से भेजने की योजना बना रही है. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद दीक्षांत समारोह को लेकर तिथि की घोषणा कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-सरकारी अनुमति के बिना RU में नहीं होंगे ऑफलाइन क्लासेस, एडमिशन को लेकर हो रही है देरी



इंटरनल कमेटी का गठन

यूजीसी की गाइडलाइन के तहत और महिला आयोग के निर्देश के बाद रांची विश्वविद्यालय की ओर विमेंस रिड्रेसल सेल के अंतर्गत 7 सदस्यीय इंटरनल कमेटी का गठन किया गया है. जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर 2019 को ही विश्वविद्यालय को इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन महिला आयोग की ओर से फटकार लगाने के बाद ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अरसे बाद इस कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी के गठन हो जाने के बाद महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो सकेगी.

कुलपति नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का गठन

दूसरी ओर राज्य के तीन कुलपति और एक प्रति कुलपति की नियुक्ति के लिए राजभवन की ओर से सर्च कमेटी का गठन कर दिया गया है. झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी का गठन हुआ है. यह कमेटी जल्द ही कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति के लिए देशभर के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करेगी. गौरतलब है कि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे का कार्यकाल 3 मार्च 2021 को समाप्त हो रहा है. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा और बीवीएम के प्रति कुलपति डॉ अनिल कुमार महतो का कार्यकाल 2021 में समाप्त होगा और इन्हीं विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का गठन किया गया है.

रांची: आरयू के दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से तैयारियां की जा रही है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने इंटरनल कमेटी का गठन कर दिया है. कमेटी विद्यार्थियों को बुलाकर उन्हें डिग्री देने की तैयारी में है. हालांकि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से हरी झंडी मिलते ही तिथि तय कर दी जाएगी.

देखें पूरी खबर


दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी शुरू

दीक्षांत समारोह को लेकर रांची विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से तैयारियां की जा रही है. रांची विश्वविद्यालय में साल 2020 में पास होने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को वर्तमान में डिग्री निकालने के लिए कारण बताना होता है, लेकिन अब स्थिति बदल जाएगी. इस महीने होने वाले दीक्षांत समारोह के बाद डिग्री मिलने का रास्ता भी साफ हो जाएगा. 29 हजार विद्यार्थियों को डिग्री लेने में परेशानी नहीं होगी. दीक्षांत समारोह के दौरान रांची विश्वविद्यालय का मानना है कि वह पीएचडी डिग्रीधारी और गोल्ड मेडलिस्ट को सीमित संख्या में बुलाकर ही उन्हें डिग्री प्रदान करेगी. बाकी डिग्रियों को रांची विश्वविद्यालय पोस्ट के माध्यम से भेजने की योजना बना रही है. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद दीक्षांत समारोह को लेकर तिथि की घोषणा कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-सरकारी अनुमति के बिना RU में नहीं होंगे ऑफलाइन क्लासेस, एडमिशन को लेकर हो रही है देरी



इंटरनल कमेटी का गठन

यूजीसी की गाइडलाइन के तहत और महिला आयोग के निर्देश के बाद रांची विश्वविद्यालय की ओर विमेंस रिड्रेसल सेल के अंतर्गत 7 सदस्यीय इंटरनल कमेटी का गठन किया गया है. जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर 2019 को ही विश्वविद्यालय को इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन महिला आयोग की ओर से फटकार लगाने के बाद ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अरसे बाद इस कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी के गठन हो जाने के बाद महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो सकेगी.

कुलपति नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का गठन

दूसरी ओर राज्य के तीन कुलपति और एक प्रति कुलपति की नियुक्ति के लिए राजभवन की ओर से सर्च कमेटी का गठन कर दिया गया है. झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी का गठन हुआ है. यह कमेटी जल्द ही कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति के लिए देशभर के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करेगी. गौरतलब है कि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे का कार्यकाल 3 मार्च 2021 को समाप्त हो रहा है. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा और बीवीएम के प्रति कुलपति डॉ अनिल कुमार महतो का कार्यकाल 2021 में समाप्त होगा और इन्हीं विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का गठन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.