ETV Bharat / state

झारखंडः सरकारी स्कूलों को खोलने की तैयारी, कोविड-19 गाइडलाइन का होगा पालन - सीएसआर की मदद से खोलेंगे सरकारी स्कूल

झारखंड में लॉकडाउन के बाद अब सरकारी स्कूलों को खोलने की तैयारियां शुरू की जा रही हैं. सीएसआर की मदद से सरकारी स्कूलों को सेनेटाइज कराया जाएगा. साथ ही बच्चों को मास्क और सैनिटाइजर दिए जाने की बात जा रही है.

ranchi news in hindi
सरकारी स्कूल
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 4:04 PM IST

रांची: लॉकडाउन के बाद राज्य में स्कूलों को खोले जाने की तैयारी सरकार कर रही है. सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिशपांसबिल्टी) की मदद लेकर सरकारी स्कूलों को सेनेटाइज किया जाएगा और बच्चों को मास्क के अलावा सैनिटाइजर भी मुहैया कराने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. फिलहाल अधिकारियों के बीच मंथन का दौर जारी है.

सीएसआर की मदद से लॉकडाउन के बाद राज्य के सरकारी स्कूलों को खोले जाने की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. स्कूलों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने को लेकर शिक्षा विभाग ने सीएसआर के तहत मदद लेने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. विभाग ने राज्य के 35,447 सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग 47 लाख विद्यार्थियों को थ्री लेयर वाला 2-2 वॉशेबल मास्क फ्री में मुहैया कराने को लेकर तैयारी कर रही है.


इसे भी पढ़ें-कर्मिशयल माइनिंग के खिलाफ झारखंड सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका स्थगित ,कोर्ट ने दिए ये निर्देश

9 महीने तक बच्चों को दिया जाएगा सैनिटाइजर
वहीं सभी बच्चों को प्रत्येक दिन 20ml के हिसाब से 9 महीने तक सैनिटाइजर भी दिया जाएगा. स्कूलों में हाथ धोने साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने को लेकर शिक्षा विभाग लगातार मंथन कर रही है. राज्य के तमाम सरकारी स्कूलों को सेनेटाइज करने को लेकर विचार विमर्श करने का दौर भी जारी है और इसके लिए भी सीएसआर की मदद ली जाएगी. सरकार की ओर से विभिन्न निजी कंपनियों और बैंक के अलावा कॉरपोरेट घरानों को भी इसे लेकर पत्र लिखा गया है.

स्कूलों के कमरों को कराया जाएगा सेनेटाइज
स्कूलों के तमाम कमरों को सेनेटाइज करने के बाद ही विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश करने दिया जाएगा. लॉकडाउन के बाद स्कूल खोलने को लेकर राज्य सरकार विचार विमर्श लगातार कर रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का कैसे ख्याल रखा जाए, इस दिशा में भी विशेषज्ञों की राय ली जा रही है.

रांची: लॉकडाउन के बाद राज्य में स्कूलों को खोले जाने की तैयारी सरकार कर रही है. सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिशपांसबिल्टी) की मदद लेकर सरकारी स्कूलों को सेनेटाइज किया जाएगा और बच्चों को मास्क के अलावा सैनिटाइजर भी मुहैया कराने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. फिलहाल अधिकारियों के बीच मंथन का दौर जारी है.

सीएसआर की मदद से लॉकडाउन के बाद राज्य के सरकारी स्कूलों को खोले जाने की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. स्कूलों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने को लेकर शिक्षा विभाग ने सीएसआर के तहत मदद लेने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. विभाग ने राज्य के 35,447 सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग 47 लाख विद्यार्थियों को थ्री लेयर वाला 2-2 वॉशेबल मास्क फ्री में मुहैया कराने को लेकर तैयारी कर रही है.


इसे भी पढ़ें-कर्मिशयल माइनिंग के खिलाफ झारखंड सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका स्थगित ,कोर्ट ने दिए ये निर्देश

9 महीने तक बच्चों को दिया जाएगा सैनिटाइजर
वहीं सभी बच्चों को प्रत्येक दिन 20ml के हिसाब से 9 महीने तक सैनिटाइजर भी दिया जाएगा. स्कूलों में हाथ धोने साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने को लेकर शिक्षा विभाग लगातार मंथन कर रही है. राज्य के तमाम सरकारी स्कूलों को सेनेटाइज करने को लेकर विचार विमर्श करने का दौर भी जारी है और इसके लिए भी सीएसआर की मदद ली जाएगी. सरकार की ओर से विभिन्न निजी कंपनियों और बैंक के अलावा कॉरपोरेट घरानों को भी इसे लेकर पत्र लिखा गया है.

स्कूलों के कमरों को कराया जाएगा सेनेटाइज
स्कूलों के तमाम कमरों को सेनेटाइज करने के बाद ही विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश करने दिया जाएगा. लॉकडाउन के बाद स्कूल खोलने को लेकर राज्य सरकार विचार विमर्श लगातार कर रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का कैसे ख्याल रखा जाए, इस दिशा में भी विशेषज्ञों की राय ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.