रांची: आगामी 2 मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रांची में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के अलावे कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने मोरहाबादी मैदान का निरीक्षण किया.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जोरदार स्वागत के लिए राज्य के सभी कांग्रेस नेता किसी तरह का कसर छोड़ना नहीं चाह रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह और सह प्रभारी उमंग सिंघार समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर मोरहाबादी मैदान में तैयारियों का जायजा लिया.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का रांची में पहला दौरा है. यहां के लोगों की यह मांग थी कि राहुल गांधी झारखंड आएं. ऐसे में राहुल गांधी का यह दौरा ऐतिहासिक होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है.
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने दावा किया कि राहुल गांधी की जनसभा में 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से राहुल की जनसभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की भी अपील की.