रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से मैट्रिक और इंटर की तैयारी को लेकर मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया गया है. विभिन्न स्कूलों में अब मॉडल प्रश्न पत्र के जरिए ही इन दोनों परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएंगी. झारखंड में मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारी शुरू हो गयी है. इसको लेकर जैक ने मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- JAC EXAM 2022: क्वेश्चन पेपर तैयार करने के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग, होम सेंटर पर नहीं होगी परीक्षा
इस बार 25 फीसदी सिलेबस कटौती करते हुए 75 फीसदी सिलेबस के तहत ही परीक्षाएं आयोजित की जा रही है और इसी के तहत सवाल भी पूछे जाएंगे. मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र भी निर्धारित कर दिया गया है. होम सेंटर के तहत परीक्षा आयोजित नहीं होगी बल्कि जैक द्वारा निर्धारित सेंटर में ही परीक्षा आयोजित होंगी. परीक्षा तैयारी को लेकर लगातार उहापोह की स्थिति थी. लेकिन झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से विद्यार्थियों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के प्रमुख स्कूलों का जायजा लिया. जहां शिक्षकों की ओर से मॉडल प्रश्न पत्र के जरिए विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है. शिक्षकों की मानें तो इस मॉडल प्रश्न पत्र के तहत विद्यार्थी अगर तैयारी करेंगे तो उनका परीक्षा परिणाम बेहतर होगा. मॉडल प्रश्न पत्र के तहत ही परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं विद्यार्थियों ने भी जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें मॉडल प्रश्न पत्र मिल गए हैं. अब इसके तहत तैयारी करने में परेशानी कम आएगी. मॉडल प्रश्न पत्र के जरिए ही वह अब पढ़ाई करेंगे और परीक्षा की तैयारी भी करेंगे.
परीक्षा की तैयारी करने में सहायक मॉडल प्रश्न पत्रः मॉडल प्रश्न पत्र के जरिए बच्चों को परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी. क्योंकि इस मॉडल प्रश्न पत्र में परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों की भी विस्तृत जानकारी दी जाती है. इसके अलावा किस आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे, इसकी पूरी जानकारी भी इन मॉडल प्रश्न पत्र में मिलेगी. इससे बच्चों को परीक्षा के दौरान पूछे गए प्रश्नों का जवाब देने में आसानी होगी. इस सत्र में भी लगभग 7 लाख विद्यार्थी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे और इसकी तैयारी झारखंड एकेडेमिक काउंसिल की ओर से की जा रही है.