रांची: राजधानी रांची में होने वाली जी-20 की बैठक काफी अहम मानी जा रही है. 2 मार्च को होने वाली इस बैठक के लिए तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है. मुख्य बैठक होटल रेडिसन ब्लू में होगी जहां जी-20 के डेलिगेट्स के द्वारा वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद यानी सीएसआईआर के विभिन्न विषयों पर अपने अपने रिपोर्ट पेश करेंगे. इस दौरान भारत के नामचीन वैज्ञानिकों के अलावा देश दुनिया के रिसर्चर भी चर्चा में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: G20 India Presidency: जी-20 समिट के लिए सज रही है रांची, महज 10 दिनों में बदल जाएगी तस्वीर
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन से जुड़े वैज्ञानिक भी शामिल होंगे. सुरक्षा मायनों से यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इसकी महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बैठक से जुड़ी गतिविधि और एजेंडा को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है. जिस दिन से जी-20 के डेलिगेट्स का रांची आना शुरू होंगे उस दिन से ही राजधानी में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में राज्य सरकार के कोई भी अधिकारी या राजनेता शामिल नहीं होंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए 25 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन की तिथि निर्धारित है. जिसके बाद राज्य सरकार को पता चलेगा कि कितने डेलीगेट्स का पहुंचना कंफर्म है. हालांकि अभी तक 50 डेलीगेट्स के आने की सूचना है.
शिल्क विलेज देखने जायेंगे G-20 डेलीगेट्स: राजधानी रांची में 1 मार्च से G-20 डेलीगेट्स पहुंचने लगेंगे. सभी डेलीगेट्स के ठहरने की व्यवस्था होटल रेडिसन ब्लू में की गई है. होटल के सभी कमरे 1 मार्च से 3 मार्च तक के लिए बुक कर दिए गए हैं. इस वजह से आउटसाइडर का प्रवेश इस दौरान इस होटल में नहीं हो सकेगा. इसके अलावा कुछ कमरे स्टेशन रोड स्थित बीएनआर होटल में राज्य सरकार के द्वारा बुक कराया गया है. जिसमें बाहर से आने वाले आगंतुक ठहरेंगे. 3 मार्च को जी-20 के डेलीगेट्स पतरातू जाएंगे. पतरातू भ्रमण के दौरान शिल्क विलेज को देखेंगे.
पतरातू भ्रमण को लेकर पर्यटन विभाग ने तैयारी पूरी करने में जुटी है और बाहरी पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. इधर G- 20 की बैठक के मद्देनजर रांची नगर निगम ने शहर की साफ-सफाई और रंगरोगन करने में जुटी है. शहर के मुख्य चौक चौराहों के अलावा एयरपोर्ट से रेडिशन ब्लू होटल तक की सड़क और पतरातू जाने वाली हरमू-कांके रोड को भी भव्य रूप से सजाया जा रहा है. अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार तैयारी को अंतिम रुप दी जा रही है. झारखंड की पारंपरिक पेंटिंग सोहराय सड़क के किनारे बनी दीवारों की जा रही है. डिवाइडर के बीच में हरे भरे पौधे लगाये जा रहे हैं. बहरहाल पहली बार हो रहे इस तरह के आयोजन से राज्य सरकार उत्साहित है और यहां आने वाले देशी- विदेशी आगंतुकों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.