रांची: नगर निकाय क्षेत्र निर्वाचन नियमावली में बार बार हो रहे बदलाव के कारण राज्य में लंबे समय से खाली पड़े निकाय के विभिन्न पदों पर चुनाव लटका हुआ है. विभाग स्तर पर नियमावली में बदलाव को देखते हुए झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission Jharkhand) ने राज्य में सभी नगर निकाय क्षेत्रों में एक साथ चुनाव कराने का निर्णय लिया है. आयोग की ओर से की जा रही तैयारी के अनुसार रांची सहित सभी नगर निकाय क्षेत्रों में चुनाव इस साल के अंत तक कराये जाने की संभावना है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार आयोग ने नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी पहले से कर रखी है लेकिन, पहले राज्य सरकार द्वारा नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र नियमावली में हुए बदलाव के कारण यह चुनाव लटक गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की हरी झंडी मिलते ही नगर निकाय क्षेत्रों में निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में क्या वगैर ओबीसी आरक्षण के हो पायेगा नगर निकाय चुनाव? पढ़िये ये रिपोर्ट
दलीय आधार पर नहीं होगा मेयर का चुनाव: 22 जून को हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लेते हुए राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि झारखंड में मेयर का चुनाव दलगत आधार पर नहीं होगा. वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए भी सीधा निर्वाचन नहीं होगा बल्कि, निर्वाचित पार्षद डिप्टी मेयर को चुनेंगे. नियमावली तैयार हो जाने के बाद निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होगी. राज्य में 10 जिलों के 14 नगर निकायों में 2020 में ही चुनाव कराया जाना था लेकिन, कोरोना के कारण यह टलता रहा. आयोग ने अपनी ओर से कार्यक्रम तय कर दो चरणों में मतदान कराने की अनुशंसा भी की थी लेकिन, बाद में नियमावली में बदलाव और सुप्रीम कोर्ट के ओबीसी आरक्षण को लेकर ट्रिपल टेस्ट पर आए फैसले से यह चुनाव अब तक उलझता रहा है.
इन नगर निकाय क्षेत्र में 2020 से लंबित हैं चुनाव: राज्य में धनबाद, बोकारो, देवघर, मेदनीनगर, गढ़वा, पश्चिम सिंहभूम, गिरिडीह, कोडरमा, गोड्डा, गुमला, सरायकेला-खरसावां, रामगढ़, हजारीबाग और चतरा जिला में पूर्ण चुनाव या उपचुनाव होना है. धनबाद, चास, देवघर में मेयर सहित पूरे वार्ड का चुनाव होगा. गिरिडीह में मेयर और वार्ड संख्या 9 के पार्षद के लिए उपचुनाव होगा. चाईबासा नगर परिषद, मधुपुर नगर परिषद के अध्यक्ष के लिए मतदान होना है. इसके अलावा मझगांव कोडरमा, विश्रामपुर महागामा चक्रधरपुर नगर परिषद का चुनाव होगा. इसके साथ-साथ रामगढ़ और सरायकेला में नगर पंचायत के वार्ड सदस्यों के लिए रिक्त पदों के भी चुनाव होंगे. इसी तरह रांची सहित पांच नगर निगम में अगले साल अप्रैल 2023 में चुनाव होने हैं. जिसे एक साथ कराने की तैयारी की जा रही है. पांच नगर निगमों में रांची हजारीबाग, गिरिडीह, मेदनीनगर और आदित्यपुर शामिल है. इसके अलावा गढ़वा, चतरा, मधुपुर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, मिहिजाम, चिरकुंडा, फुसरो, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, रामगढ़ से वासा और कपाली नगर परिषद के चुनाव भी होंगे. नगर उंटारी, हुसैनाबाद छतरपुर, लातेहार, डोमचांच, राजमहल, बरहरवा, बासुकीनाथ, जामताड़ा, खूंटी, बुंडू और सरायकेला खरसावां नगर पंचायत के चुनाव भी अगले साल मई के पहले कराने हैं, जिसे भी एक साथ कराने की तैयारी है.