रांची: लद्दाख के गलवान घाटी में पिछले दिनों हुई भारतीय सेना और चीन की सेना के बीच झड़प में झारखंड के दो जवान शहीद हो गए थे, जिसमें साहिबगंज के रहने वाले कुंदन ओझा और बहरागोड़ा के गणेश हांसदा शामिल हैं. दोनों जवान में से बहरागोड़ा के रहने वाले जवान गणेश हांसदा का पार्थिव शरीर गुरुवार को रांची लाया जायेगा. एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल पर गणेश हांसदा के शव को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है.
और पढ़ें- गणेश हांसदा की शहादत बेकार नहीं जाएगी, चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा: डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी
सेना के जवान शव को श्रद्धांजलि देने के लिए एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल पर पहुंच चुके हैं. वहीं राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. बता दें कि साहिबगंज के रहने वाले शहीद जवान कुंदन ओझा का पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट से उन्हें अपने पैतृक घर भेजा जाएगा. वहीं बहरागोड़ा के जवान गणेश हांसदा के पार्थिव शरीर को रांची एयरपोर्ट से उनके पैतृक आवास भेजा जायेगा. शहीद के जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए एयरपोर्ट पर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही साथ मुख्यमंत्री और राज्यपाल सहित कई गणमान्य आने के मद्देनजर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम रखे गए हैं.