ETV Bharat / state

Jharkhand Budget Session 2022: सत्र को लेकर तैयारी शुरू, 03 मार्च को सदन में पेश होगा बजट - झारखंड बजट सत्र 2022

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 2022 फरवरी के आखिरी हफ्ते में आहूत किया जाएगा. 25 फरवरी से 25 मार्च तक चलने वाले इस बजट सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट 3 मार्च को पेश करेगी. झारखंड बजट सत्र 2022 को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है.

preparation-for-budget-session-2022-of-jharkhand-legislative-assembly
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 7:33 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 8:38 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगा. यह सत्र कई मायनों में अहम होगा. 3 मार्च को जहां वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट सदन में पेश होगा, वहीं सदन में अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा. इसके अलावा सरकार से भाषा विवाद, रोजगार, स्थानीय नीति और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे पर विपक्ष जवाब मांगने की तैयारी में है.

इसे भी पढ़ें- कैसा हो झारखंड का बजट? Budget गोष्ठी 2022-23 में लिए गए विशेषज्ञों के सुझाव

झारखंड बजट सत्र 2022 को लेकर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ही होगी. उन्होंने विपक्ष की तैयारी पर चुटकी लेते हुए कहा कि लोकतंत्र की यही खासियत है कि विपक्ष सरकार को आईना दिखाने का काम करती है इसे सकारात्मक रुप में सत्ता पक्ष ले रहा है. सदन में अधिक से अधिक सवाल आए और सरकार की ओर से जवाब भी दिया जाए, इसका प्रयास जरूर होना चाहिए.

जानकारी देते संसदीय कार्यमंत्री

हेमंत सरकार को सदन में घेरने के लिए विपक्ष की तैयारी अभी से शुरू हो गयी है. प्रमुख विपक्षी दल भाजपा द्वारा एजेंडा तैयार किए जा रहे हैं. वहीं आजसू ने 7 मार्च को विधानसभा घेराव का फैसला किया है. भाजपा की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा ने ही हेमंत सरकार के कामकाज की आलोचना करते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था की लचर स्थिति, भाषा विवाद और रोजगार जैसे मुद्दे पर सदन में सरकार से विपक्ष जवाब चाहेगा. उन्होंने कहा कि दो वर्ष के कार्यकाल में ना तो सड़कें बनी है और ना ही कोई विकास कार्य हुए हैं. ऐसे में सरकार को विपक्ष बजट सत्र के दौरान सदन में जबाब मांगेगा.

बजट सत्र 2022 का पूरा कार्यक्रमः राज्यपाल रमेश बैस के अभिभाषण से 25 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत होगी. 26 और 27 फरवरी को शनिवार-रविवार के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 28 फरवरी को सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 का तृतीय अनुपूरक सरकार द्वारा लाई जाएगी. इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा भी होगी. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. 01 मार्च को सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 02 मार्च को प्रश्नकाल के अलावा तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 03 मार्च को सदन में 11 बजे बजट पेश होगा. वहीं 04 मार्च को सदन में बजट पर वाद विवाद और प्रश्नकाल आहूत है. 05 और 06 मार्च को शनिवार रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 07 मार्च को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के अलावा सदन में बजट पर चर्चा होगी. 08, 09, 10 और 11 मार्च को प्रश्नकाल और वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर सदन में चर्चा होगी. 12 और 13 मार्च को शनिवार-रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 14 मार्च को प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 15 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 16 से 20 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा. 21 मार्च को प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा सदन में होगी. 22 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में वाद विवाद होगा. 23 मार्च को बजट पर चर्चा के अलावा सदन में विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा. 24 और 25 मार्च को सदन में सरकार द्वारा विधेयक पेश किया जाएगा. इसके अलावा सदन में प्रश्नकाल भी होगा.

रांचीः झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगा. यह सत्र कई मायनों में अहम होगा. 3 मार्च को जहां वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट सदन में पेश होगा, वहीं सदन में अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा. इसके अलावा सरकार से भाषा विवाद, रोजगार, स्थानीय नीति और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे पर विपक्ष जवाब मांगने की तैयारी में है.

इसे भी पढ़ें- कैसा हो झारखंड का बजट? Budget गोष्ठी 2022-23 में लिए गए विशेषज्ञों के सुझाव

झारखंड बजट सत्र 2022 को लेकर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ही होगी. उन्होंने विपक्ष की तैयारी पर चुटकी लेते हुए कहा कि लोकतंत्र की यही खासियत है कि विपक्ष सरकार को आईना दिखाने का काम करती है इसे सकारात्मक रुप में सत्ता पक्ष ले रहा है. सदन में अधिक से अधिक सवाल आए और सरकार की ओर से जवाब भी दिया जाए, इसका प्रयास जरूर होना चाहिए.

जानकारी देते संसदीय कार्यमंत्री

हेमंत सरकार को सदन में घेरने के लिए विपक्ष की तैयारी अभी से शुरू हो गयी है. प्रमुख विपक्षी दल भाजपा द्वारा एजेंडा तैयार किए जा रहे हैं. वहीं आजसू ने 7 मार्च को विधानसभा घेराव का फैसला किया है. भाजपा की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा ने ही हेमंत सरकार के कामकाज की आलोचना करते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था की लचर स्थिति, भाषा विवाद और रोजगार जैसे मुद्दे पर सदन में सरकार से विपक्ष जवाब चाहेगा. उन्होंने कहा कि दो वर्ष के कार्यकाल में ना तो सड़कें बनी है और ना ही कोई विकास कार्य हुए हैं. ऐसे में सरकार को विपक्ष बजट सत्र के दौरान सदन में जबाब मांगेगा.

बजट सत्र 2022 का पूरा कार्यक्रमः राज्यपाल रमेश बैस के अभिभाषण से 25 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत होगी. 26 और 27 फरवरी को शनिवार-रविवार के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 28 फरवरी को सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 का तृतीय अनुपूरक सरकार द्वारा लाई जाएगी. इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा भी होगी. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. 01 मार्च को सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 02 मार्च को प्रश्नकाल के अलावा तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 03 मार्च को सदन में 11 बजे बजट पेश होगा. वहीं 04 मार्च को सदन में बजट पर वाद विवाद और प्रश्नकाल आहूत है. 05 और 06 मार्च को शनिवार रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 07 मार्च को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के अलावा सदन में बजट पर चर्चा होगी. 08, 09, 10 और 11 मार्च को प्रश्नकाल और वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर सदन में चर्चा होगी. 12 और 13 मार्च को शनिवार-रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 14 मार्च को प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 15 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 16 से 20 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा. 21 मार्च को प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा सदन में होगी. 22 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में वाद विवाद होगा. 23 मार्च को बजट पर चर्चा के अलावा सदन में विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा. 24 और 25 मार्च को सदन में सरकार द्वारा विधेयक पेश किया जाएगा. इसके अलावा सदन में प्रश्नकाल भी होगा.

Last Updated : Feb 5, 2022, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.