रांचीः जिले के बेड़ो स्थित बिशु भगत मेमोरियल महिला महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री सह मांडर विधायक बंधु तिर्की उपस्थित थे. मौके पर काॅलेज में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान और इंटर कला और इंटर काॅमर्स में प्रथम स्थान पाने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि ने प्रशस्त्री पत्र देकर और मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया.
टॉपर को किया गया सम्मानित
काॅलेज टाॅपर आशा कुमारी, द्वितीय टाॅपर प्रमीला उरांव और तृतीय टाॅपर नेहा तिर्की को दस-दस हजार रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि क्षेत्र में महिला शिक्षा के सर्वांगिण विकास के लिए वह वचनबद्ध है. एक महिला शिक्षित होती है तो परिवार शिक्षित होगा, परिवार शिक्षित होगा तो समाज और समाचार से राज्य होगा. आने वाले समय में इस परिसर में बीएड. कंप्यूटर और पारा मेडिकल जैसी शिक्षा शुरू की जाएंगी.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला में कुदरत का करिश्मा, महिला ने एकसाथ दिया चार बच्चों को जन्म, सभी बच्चे स्वस्थ
शत-प्रतिशत रिजल्ट में विधायक का योगदान
कार्यक्रम का संचालन करते हुए काॅलेज के सचिव मजकुर सिद्दिकी ने कहा कि काॅलेज के सर्वांगिन विकास और छात्र-छात्राओं के शत-प्रतिशत रिजल्ट में विधायक बंधु तिर्की का योगदान है. समारोह में नवल किशोर सिंह, असरीता बाड़ा, मीर मुस्लिम हुसैन, पंचु मिंज, प्रवेज आलम, शंभु बैठा, संजय तिर्की, राखी भगत, सुधीर कच्छप, इरसाद ओहदार, गंगा मुण्डा , फहीम, मजबुल खान, रीना देवी, आशा देवी सहित शिक्षक-शिक्षिका और छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता काॅलेज के प्रर्चाय डॉ करमा उरांव ने की.