रांची: राजधानी रांची के अधिकांश इलाकों में बुधवार को अंधेरा छाया रहा. बिजली गुल (Power Supply Stalled) होने के कारण हरमू इलाके में देर शाम लोग खासे परेशान रहे. बीजेपी दफ्तर में चल रहे प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी बिजली गुल होने के कारण प्रभावित हुआ. थंडरिंग (Thundering) के कारण कई जगह जंफर जल जाने से बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं राज्य के कई इलाकों में बारिश और वज्रपात के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही.
इसे भी पढे़ं: Weather and Monsoon in jharkhand: जानिए, अगले 4 दिनों तक झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का हाल, कहां होगी बारिश
राजधानी में बिजली आपूर्ति में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी देर शाम तक जुटे रहे. कोकर बैंक कॉलनी, बहु बाजार, रातू सहित कई इलाकों में बिजली की आंख मिचौली घंटों जारी रही. उमस भरी गर्मी के बीच रुक रुककर आ रही बिजली ने लोगों को खासा परेशान किया.
1 जुलाई को राजधानी के इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
राजधानी के कई इलाकों में तकनीकी कारणों से बिजली बाधित रहेगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1 जुलाई को दिन के 03:30PM से 05:00PM तक फीडर मजबूतीकरण और रखरखाव कार्य के लिए 11 KV डोरंडा फीडर बंद रहेगा, जिसके कारण अम्बेडकर चौक, तुलसी चौक, डोरंडा बाजार और काली मंदिर रोड डोरंडा का विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके अलावा 11 केवी हरिहर सिंह रोड फीडर में लाइन से सटे पेड़ की डालियों की छटाई का कार्य कराया जाएगा, जिसके कारण दिन के 11:00 बजे से 12:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. हरिहर सिंह रोड, भोसले गली, तेतर टोली रामप्यारी हॉस्पिटल के आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.