ETV Bharat / state

Cm Hemant Soren in Dumri: सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम से पहले फाड़े गए पोस्टर-बैनर, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया - Jharkhand news

19 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डुमरी पहुंच रहे हैं. यहां परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारी कर ली है. इस बीच सड़क के किनारे लगे सीएम के कई पोस्टर और बैनर को फाड़ दिया गया है.

CM Hemant Soren program in Dumri giridih
CM Hemant Soren program in Dumri giridih
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 7:25 AM IST

Updated : Jul 19, 2023, 7:31 AM IST

देखें वीडियो

डुमरी, गिरिडीह: डुमरी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम है. बुधवार की दोपहर एक बजे यह कार्यक्रम केबी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित होना है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. इसके अलावा करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी होगा. इस कार्यक्रम की तैयारी में जिला प्रशासन कई दिनों से जुटा है. कार्यक्रम की तैयारी भी पूरी कर ली गई है. इस बीच कार्यक्रम से 12 घंटा पहले असामाजिक तत्वों ने डुमरी-बेरमो पथ के किनारे लगे मुख्यमंत्री के पोस्टर और बैनर को फाड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: डुमरी में बजने लगा चुनावी डंका! सीएम हेमंत हुए एक्टिवेट, नावाडीह से आगाज, बाबूलाल मरांडी की भी प्रतिष्ठा दांव पर

कार्यक्रम से पहले सीएम के एक दो नहीं बल्कि कई पोस्टरों-बैनरों को फाड़ा गया है. पोस्टर-बैनर फाड़ने की सूचना पर गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. डीसी ने डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीओ मनोज कुमार से घटना की जानकारी भी ली.

खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज: इस घटना के बाद एसडीएम और एसडीपीओ के साथ डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार के द्वारा डुमरी-बेरमो पथ पर विभिन्न प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया. इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. प्रशासन इस मामले में सख्त दिख रही है. डीसी और एसपी ने भी आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिया है.

लोगों ने की निंदा: इधर, इस घटना की लोग निंदा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सूबे के मुखिया इस क्षेत्र में आ रहे हैं और क्षेत्र को सजाया गया है. जगह जगह बैनर और पोस्टर लगा है. ऐसे में पोस्टरों और बैनरों को फाड़ा जाना काफी निम्न स्तर का कार्य है. प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

देखें वीडियो

डुमरी, गिरिडीह: डुमरी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम है. बुधवार की दोपहर एक बजे यह कार्यक्रम केबी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित होना है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. इसके अलावा करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी होगा. इस कार्यक्रम की तैयारी में जिला प्रशासन कई दिनों से जुटा है. कार्यक्रम की तैयारी भी पूरी कर ली गई है. इस बीच कार्यक्रम से 12 घंटा पहले असामाजिक तत्वों ने डुमरी-बेरमो पथ के किनारे लगे मुख्यमंत्री के पोस्टर और बैनर को फाड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: डुमरी में बजने लगा चुनावी डंका! सीएम हेमंत हुए एक्टिवेट, नावाडीह से आगाज, बाबूलाल मरांडी की भी प्रतिष्ठा दांव पर

कार्यक्रम से पहले सीएम के एक दो नहीं बल्कि कई पोस्टरों-बैनरों को फाड़ा गया है. पोस्टर-बैनर फाड़ने की सूचना पर गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. डीसी ने डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीओ मनोज कुमार से घटना की जानकारी भी ली.

खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज: इस घटना के बाद एसडीएम और एसडीपीओ के साथ डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार के द्वारा डुमरी-बेरमो पथ पर विभिन्न प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया. इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. प्रशासन इस मामले में सख्त दिख रही है. डीसी और एसपी ने भी आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिया है.

लोगों ने की निंदा: इधर, इस घटना की लोग निंदा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सूबे के मुखिया इस क्षेत्र में आ रहे हैं और क्षेत्र को सजाया गया है. जगह जगह बैनर और पोस्टर लगा है. ऐसे में पोस्टरों और बैनरों को फाड़ा जाना काफी निम्न स्तर का कार्य है. प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

Last Updated : Jul 19, 2023, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.