ETV Bharat / state

Raksha Bandhan 2023: डाक विभाग का रक्षा बंधन स्पेशल लिफाफा, बहनों की राखी भाई तक सुरक्षित पहुंचाने की पहल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 6:52 AM IST

Updated : Aug 25, 2023, 7:48 AM IST

भारत सरकार डाक विभाग द्वारा जारी रक्षा बंधन के लिए विशेष लिफाफा जारी किया गया है. जिसमें बहनें अपने भाई को राखी भेज रही हैं. प्रदेश में डाक विभाग के विभिन्न पोस्ट ऑफिस में यह खास लिफाफा बिक रहा है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए, क्या है इसमें खास.

Postal Department issued special envelope for Raksha Bandhan in Ranchi
डिजाइन इमेज
देखें पूरी खबर

रांची: भाई बहन का त्योहार रक्षा बंधन को देखते हुए राजधानी रांची में भी तैयारियां जोरों से की जा रही हैं. विभिन्न चौक चौराहों पर लोग राखी खरीदते दिख रहे हैं. वहीं कोरियर सर्विस और पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस में नजर आ रही हैं.

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़े प्रचलन से बाजार हुआ फीका, घर बैठे भाइयों को राखी भेज रहीं बहनें

बहन भाई के प्रेम को सलामत रखने के लिए डाक विभाग की तरफ से भी विशेष तैयारी की गई है. डाक विभाग की तरफ से भाइयों तक राखी को सुरक्षित पहुंचाने के लिए रक्षा बंधन के लिए विशेष लिफाफा बनाई गयी है. पूरे देश के साथ साथ झारखंड में भी डाक विभाग अपने विभिन्न कार्यालयों में रक्षा बंधन के लिए बनाए गए विशेष लिफाफा की बिक्री कर रहा है. पोस्ट ऑफिस में यह रक्षा बंधन स्पेशल लिफाफा दस रुपये में मिल रहा है.

डाक विभाग की तरफ से पोस्ट ऑफिस के सारे कर्मचारी को यह आदेश दिया गया है कि रक्षाबंधन के लिए बनाए गए विशेष एनवेलप को सबसे पहले तवज्जो दी जाए. रक्षा बंधन के लिए डाक विभाग की तरफ से बनाए गए विशेष एनवेलप में अगर कोई बहनें राखी भेजती हैं तो विभाग के तरफ से उस राखी को जल्द और सुरक्षित पहुंचाया जाए. यह डाक विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है.

बारिश के मौसम में कई बार लिफाफा भीगने से खराब हो जाता हैं और बहनों के द्वारा भेजी गयी राखी भी खराब हो जाती है. लेकिन इस बार डाक विभाग ने वॉटरप्रूफ एनवेलप जारी किया है. भारत सरकार की सुविधा को लोगों तक पहुंचाने के लिए डोरंडा पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर अरुण कुमार सिंह बताते हैं कि अब तक सिर्फ डोरंडा सर्कल से करीब 1500 स्पेशल लिफाफे बेचे गए हैं.

वहीं डाक विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ पोस्ट ऑफिस राजीव रंजन बताते हैं कि पूरे रांची में लगभग छह हजार रक्षा बंधन के लिए बनाए गए स्पेशल लिफाफे अब तक बिक जा चुके हैं. जबकि पूरे राज्य में लगभग 25 से 30 हजार लिफाफे बेचने का टारगेट रखा गया है जो करीब पूरा हो चुका है. झारखंड के सभी पोस्ट ऑफिस में रक्षा बंधन के मद्देनजर स्पेशल बास्केट भी लगाए गए हैं. जिससे अगर कोई बहनें अपने भाई तक राखी भेजना चाहती हैं अपने क्षेत्र के हिसाब से संबंधित बास्केट में अपने एनवेलप को रख दें.

इस बाबत डाक पदाधिकारियों ने बताया कि सभी डाकघर में राज्य के अंदर जाने वाली पोस्टकार्ड के लिए अलग से बास्केट बनाया गया है. वहीं राज्य के बाहर जाने वाले पोस्टकार्ड के लिए अलग से बास्केट बनाए गए हैं. यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि राखी वाले पोस्टल आर्डर को तुरंत ही शॉट आउट कर संबंधित स्थान पर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा सके. वहीं रांची जीपीओ के वरीय डाकपाल एस गराईं बताते हैं कि रक्षा बंधन के मौके पर जो स्पेशल एनवेलप से राखी भेज रहे है और जो साधारण पोस्टल जैसे स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री के माध्यम राखी भेज रहे हैं. उन सभी लोगों के लिए डाक विभाग की तरफ से काउंटर साधारण दिनों की तुलना में ज्यादा समय तक खोले जा रहे हैं.

अमूमन डाक विभाग का काउंटर शाम चार बजे तक लोगों के लिए खुला रहता था. लेकिन रक्षा बंधन को देखते हुए विभाग ने काउंटर खोलने के समय में एक्सटेंशन कर दिया जो कि देर शाम 8 बजे तक खुली रह रही है. अपने भाइयों को राखी भेजने पोस्ट ऑफिस पहुंची महिलाओं ने भी सरकार के इस व्यवस्था की प्रशंसा की. कई महिलाओं ने कहा कि जो गरीब बहन हैं वो भी अपने भाई को साधारण डाक के माध्यम से राखी भेज सकती हैं. सरकार के द्वारा जारी किए गए स्पेशल एनवेलप की कीमत मात्र 10 रुपये रखी गई है.

कई बार स्पीड पोस्ट, कोरियर या अन्य माध्यम से राखी भेजने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन सरकार की इस नई व्यवस्था से समाज के हर वर्गों के लोग कम कीमत और कम समय में अपने भाई तक सुरक्षित राखी भेज पाएंगे. आगामी 27 अगस्त तक डाक विभाग के विभिन्न पोस्ट ऑफिस से बहने अपने भाई के लिए स्पेशल लिफाफा खरीद सकते हैं. वहीं 29 अगस्त तक विभाग के कर्मचारी सभी घरों तक ससमय लिफाफा पहुंचाने में जुटा हुआ है.

बता दें कि पिछले वर्ष इसी व्यवस्था के तहत पूरे राज्य में महज पांच हजार राखी डाक विभाग के द्वारा पहुंचाई गई थी. जबकि इस वर्ष करीब 25 से 30 हजार लोगों ने इस सुविधा का लाभ लिया है. लिफाफे की बिक्री के आंकड़ें में बढ़ोतरी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भी डाक विभाग पर लोगों का विश्वास बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Watch: यहां बनाई जाती है गाय के गोबर से राखियां, देती हैं नायाब संदेश

देखें पूरी खबर

रांची: भाई बहन का त्योहार रक्षा बंधन को देखते हुए राजधानी रांची में भी तैयारियां जोरों से की जा रही हैं. विभिन्न चौक चौराहों पर लोग राखी खरीदते दिख रहे हैं. वहीं कोरियर सर्विस और पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस में नजर आ रही हैं.

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़े प्रचलन से बाजार हुआ फीका, घर बैठे भाइयों को राखी भेज रहीं बहनें

बहन भाई के प्रेम को सलामत रखने के लिए डाक विभाग की तरफ से भी विशेष तैयारी की गई है. डाक विभाग की तरफ से भाइयों तक राखी को सुरक्षित पहुंचाने के लिए रक्षा बंधन के लिए विशेष लिफाफा बनाई गयी है. पूरे देश के साथ साथ झारखंड में भी डाक विभाग अपने विभिन्न कार्यालयों में रक्षा बंधन के लिए बनाए गए विशेष लिफाफा की बिक्री कर रहा है. पोस्ट ऑफिस में यह रक्षा बंधन स्पेशल लिफाफा दस रुपये में मिल रहा है.

डाक विभाग की तरफ से पोस्ट ऑफिस के सारे कर्मचारी को यह आदेश दिया गया है कि रक्षाबंधन के लिए बनाए गए विशेष एनवेलप को सबसे पहले तवज्जो दी जाए. रक्षा बंधन के लिए डाक विभाग की तरफ से बनाए गए विशेष एनवेलप में अगर कोई बहनें राखी भेजती हैं तो विभाग के तरफ से उस राखी को जल्द और सुरक्षित पहुंचाया जाए. यह डाक विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है.

बारिश के मौसम में कई बार लिफाफा भीगने से खराब हो जाता हैं और बहनों के द्वारा भेजी गयी राखी भी खराब हो जाती है. लेकिन इस बार डाक विभाग ने वॉटरप्रूफ एनवेलप जारी किया है. भारत सरकार की सुविधा को लोगों तक पहुंचाने के लिए डोरंडा पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर अरुण कुमार सिंह बताते हैं कि अब तक सिर्फ डोरंडा सर्कल से करीब 1500 स्पेशल लिफाफे बेचे गए हैं.

वहीं डाक विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ पोस्ट ऑफिस राजीव रंजन बताते हैं कि पूरे रांची में लगभग छह हजार रक्षा बंधन के लिए बनाए गए स्पेशल लिफाफे अब तक बिक जा चुके हैं. जबकि पूरे राज्य में लगभग 25 से 30 हजार लिफाफे बेचने का टारगेट रखा गया है जो करीब पूरा हो चुका है. झारखंड के सभी पोस्ट ऑफिस में रक्षा बंधन के मद्देनजर स्पेशल बास्केट भी लगाए गए हैं. जिससे अगर कोई बहनें अपने भाई तक राखी भेजना चाहती हैं अपने क्षेत्र के हिसाब से संबंधित बास्केट में अपने एनवेलप को रख दें.

इस बाबत डाक पदाधिकारियों ने बताया कि सभी डाकघर में राज्य के अंदर जाने वाली पोस्टकार्ड के लिए अलग से बास्केट बनाया गया है. वहीं राज्य के बाहर जाने वाले पोस्टकार्ड के लिए अलग से बास्केट बनाए गए हैं. यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि राखी वाले पोस्टल आर्डर को तुरंत ही शॉट आउट कर संबंधित स्थान पर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा सके. वहीं रांची जीपीओ के वरीय डाकपाल एस गराईं बताते हैं कि रक्षा बंधन के मौके पर जो स्पेशल एनवेलप से राखी भेज रहे है और जो साधारण पोस्टल जैसे स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री के माध्यम राखी भेज रहे हैं. उन सभी लोगों के लिए डाक विभाग की तरफ से काउंटर साधारण दिनों की तुलना में ज्यादा समय तक खोले जा रहे हैं.

अमूमन डाक विभाग का काउंटर शाम चार बजे तक लोगों के लिए खुला रहता था. लेकिन रक्षा बंधन को देखते हुए विभाग ने काउंटर खोलने के समय में एक्सटेंशन कर दिया जो कि देर शाम 8 बजे तक खुली रह रही है. अपने भाइयों को राखी भेजने पोस्ट ऑफिस पहुंची महिलाओं ने भी सरकार के इस व्यवस्था की प्रशंसा की. कई महिलाओं ने कहा कि जो गरीब बहन हैं वो भी अपने भाई को साधारण डाक के माध्यम से राखी भेज सकती हैं. सरकार के द्वारा जारी किए गए स्पेशल एनवेलप की कीमत मात्र 10 रुपये रखी गई है.

कई बार स्पीड पोस्ट, कोरियर या अन्य माध्यम से राखी भेजने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन सरकार की इस नई व्यवस्था से समाज के हर वर्गों के लोग कम कीमत और कम समय में अपने भाई तक सुरक्षित राखी भेज पाएंगे. आगामी 27 अगस्त तक डाक विभाग के विभिन्न पोस्ट ऑफिस से बहने अपने भाई के लिए स्पेशल लिफाफा खरीद सकते हैं. वहीं 29 अगस्त तक विभाग के कर्मचारी सभी घरों तक ससमय लिफाफा पहुंचाने में जुटा हुआ है.

बता दें कि पिछले वर्ष इसी व्यवस्था के तहत पूरे राज्य में महज पांच हजार राखी डाक विभाग के द्वारा पहुंचाई गई थी. जबकि इस वर्ष करीब 25 से 30 हजार लोगों ने इस सुविधा का लाभ लिया है. लिफाफे की बिक्री के आंकड़ें में बढ़ोतरी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भी डाक विभाग पर लोगों का विश्वास बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Watch: यहां बनाई जाती है गाय के गोबर से राखियां, देती हैं नायाब संदेश

Last Updated : Aug 25, 2023, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.