रांचीः रांची से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. आए दिन फूड प्वाइजनिंग और घटिया खाने से यात्री परेशान रहते हैं. ट्रेन के बेस किचन का लाइसेंस 8 महीने पहले ही फेल हो चुका है. इसके बावजूद राजधानी के बेस किचन पर धड़ल्ले से खाना बना कर यात्रियों को परोसा जा रहा है.
बता दें कि रेलवे ने लाइसेंस के लिए 8 महीने पहले ही फूड सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेटिव विभाग के पास आवेदन किया है, लेकिन अब तक लाइसेंस नहीं मिल पाया है. राजधानी एक्सप्रेस के बेस किचन में खाने की गुणवत्ता के पैमाने को मापने वाला कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में जारी है रामनवमी का उल्लास, देर शाम जुलूस का होगा समापन
इस मुद्दे को लेकर हमारी टीम ने रेलवे अधिकारियों और आईआरसीटीसी के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की. लेकिन इस बारे में सारे अधिकारी बोलने से बचते रहे. जबकि कई बार राजधानी एक्सप्रेस में खाने को लेकर शिकायतें आ चुकी है. इससे पहले पहले भी यात्री ट्रेन का खाना खाकर फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो चुके हैं.