ETV Bharat / state

झारखंड में दो राज्यसभा सीटों के लिए मतदान खत्म, अब मतगणना का इंतजार - Polling ended for two Rajya Sabha seats in Jharkhand

झारखंड विधानसभा परिसर में चल रही झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग प्रक्रिया दोपहर 2:30 बजे समाप्त हो गई. दोपहर में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब चुनाव आयोग को सूचित कर गिनती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

rajyasabha election voting ended
rajyasabha election voting ended
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 4:23 PM IST

रांची: झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए झारखंड विधानसभा परिसर में चल रही वोटिंग प्रक्रिया दोपहर 2:30 बजे समाप्त हो गई. सुबह 9:00 बजे से शुरू हुई वोटिंग के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के भूषण तिर्की ने सबसे पहला वोट डाला, जबकि निर्दलीय विधायक सरयू राय अंतिम वोट डालने वाले व्यक्ति रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी सक्रिय दिखे. वोटिंग शुरू होते ही बीजेपी के सभी विधायक एक बस में बैठकर विधानसभा पहुंचे और सबने बारी-बारी से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

ये भी पढ़ें: गलवान वैली में शहीद हुए झारखंड के लाल गणेश पंचतत्व में हुए विलीन, नम आखों से लोगों ने दी विदाई

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी अपने दूसरे विधायक लंबोदर महतो के साथ विधानसभा पहुंचे और एनडीए के पक्ष में खड़े रहे. उन्होंने भी साफ कहा कि उनका वोट बीजेपी के उम्मीदवार को गया है. साथ ही निर्दलीय विधायक अमित यादव ने भी कहा कि कि वह बीजेपी के प्रस्तावक रहे हैं, इसलिए उनका वोट साफ तौर पर बीजेपी को ही जाएगा. दोपहर में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब चुनाव आयोग को सूचित कर गिनती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बता दें कि प्रदेश की 2 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. 81 इलेक्टेड विधायकों वाले झारखंड विधानसभा में फिलहाल समिति ने 79 विधायक हैं.

चुनावी मैदान में तीन उम्मीदवार

बता दें कि इस बार जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन उसके सहयोगी कांग्रेस और भाजपा के एक-एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. परिमल नाथवानी और प्रेमचंद गुप्ता के कार्यकाल पूरा होने से दो सीटें खाली हो रही हैं. इससे पहले 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव होना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया गया था. इस चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन के पिता और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन मैदान में हैं और कांग्रेस ने शहजादा अनवर को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को अपना प्रत्याशी बनाया है.जेएमएम से गुरूजी हैं उम्मीदवार. कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में शहजादा अनवर को अपना उम्मीदवार बनाया है. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि झारखंड से राज्यसभा में सीटों की संख्या 6 है. फिलहाल झारखंड से बीजेपी के तीन और कांग्रेस के एक सांसद हैं. मुख्तार अब्बास नकवी, समीर उरांव और महेश पोद्दार राज्यसभा में बीजेपी का प्रतिनिधित्व करते हैं, वहीं धीरज साहू कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा में मुखर रहते हैं. मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल 2022, महेश पोद्दार 2022, समीर उरांव 2024 और धीरज साहू का 2024 में कार्यकाल खत्म होगा.

रांची: झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए झारखंड विधानसभा परिसर में चल रही वोटिंग प्रक्रिया दोपहर 2:30 बजे समाप्त हो गई. सुबह 9:00 बजे से शुरू हुई वोटिंग के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के भूषण तिर्की ने सबसे पहला वोट डाला, जबकि निर्दलीय विधायक सरयू राय अंतिम वोट डालने वाले व्यक्ति रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी सक्रिय दिखे. वोटिंग शुरू होते ही बीजेपी के सभी विधायक एक बस में बैठकर विधानसभा पहुंचे और सबने बारी-बारी से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

ये भी पढ़ें: गलवान वैली में शहीद हुए झारखंड के लाल गणेश पंचतत्व में हुए विलीन, नम आखों से लोगों ने दी विदाई

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी अपने दूसरे विधायक लंबोदर महतो के साथ विधानसभा पहुंचे और एनडीए के पक्ष में खड़े रहे. उन्होंने भी साफ कहा कि उनका वोट बीजेपी के उम्मीदवार को गया है. साथ ही निर्दलीय विधायक अमित यादव ने भी कहा कि कि वह बीजेपी के प्रस्तावक रहे हैं, इसलिए उनका वोट साफ तौर पर बीजेपी को ही जाएगा. दोपहर में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब चुनाव आयोग को सूचित कर गिनती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बता दें कि प्रदेश की 2 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. 81 इलेक्टेड विधायकों वाले झारखंड विधानसभा में फिलहाल समिति ने 79 विधायक हैं.

चुनावी मैदान में तीन उम्मीदवार

बता दें कि इस बार जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन उसके सहयोगी कांग्रेस और भाजपा के एक-एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. परिमल नाथवानी और प्रेमचंद गुप्ता के कार्यकाल पूरा होने से दो सीटें खाली हो रही हैं. इससे पहले 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव होना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया गया था. इस चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन के पिता और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन मैदान में हैं और कांग्रेस ने शहजादा अनवर को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को अपना प्रत्याशी बनाया है.जेएमएम से गुरूजी हैं उम्मीदवार. कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में शहजादा अनवर को अपना उम्मीदवार बनाया है. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि झारखंड से राज्यसभा में सीटों की संख्या 6 है. फिलहाल झारखंड से बीजेपी के तीन और कांग्रेस के एक सांसद हैं. मुख्तार अब्बास नकवी, समीर उरांव और महेश पोद्दार राज्यसभा में बीजेपी का प्रतिनिधित्व करते हैं, वहीं धीरज साहू कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा में मुखर रहते हैं. मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल 2022, महेश पोद्दार 2022, समीर उरांव 2024 और धीरज साहू का 2024 में कार्यकाल खत्म होगा.

Last Updated : Jun 19, 2020, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.