रांची: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है. इसे लेकर पूरे देशभर में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. वहीं भाजपा 22 जनवरी के दिन को खास बनाने में जुटी है तो विपक्षी पार्टियां इस दिन को राजनीति का दिन बता रही है. झारखंड में भी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूजा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. दरअसल, भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर 22 जनवरी के दिन राज्य में मांस-मछली और मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है.भारतीय जनता पार्टी यह मांग कर रही है कि 22 जनवरी का दिन सत्य, अहिंसा, त्याग और प्रेम का दिन है. इसलिए इस दिन किसी भी जीव का खून न बहे और लोग नशा का सेवन न करें.
झामुमो प्रवक्ता ने दिया बयानः भारतीय जनता पार्टी की मांग पर झामुमो के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि भाजपा जो मांग कर रही है क्या यह मांग भाजपा शासित अन्य प्रदेशों में लागू कर दी गई है. यदि भाजपा शासित प्रदेशों में 22 जनवरी के दिन मांस, मछली और मदिरा की बिक्री बंद कर दी जाती है तो उनके सुझाव को सही माना जा सकता है. उन्होंने सांसद दीपक प्रकाश के पत्र पर निशाना चाहते हुए कहा कि वह अपना सुझाव अपने पास रखें. झारखंड सरकार को पता है कि उन्हें क्या करना है.
अपनी बातें लोगों पर ना थोपे भाजपाः वहीं भाजपा की मांग पर भाकपा की तरफ से अजय सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोगों की अभिव्यक्ति पर रोक लगाना कहीं से भी जायज नहीं है. भाजपा नेता इस तरह की मांग कर अपनी बातों को लोगों पर थोपना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यदि लोग अपनी इच्छा से उस दिन मांस, मछली या मदिरा का सेवन नहीं करते हैं तो हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन जबरदस्ती बिक्री पर रोक लगाकर लोगों के बीच भ्रम फैलाना उचित नहीं है.
लोगों के बीच भ्रम फैलाने बंद करे भाजपाः इधर भाजपा के द्वारा 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित करने की मांग पर राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से राजेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को किसी भी तरह का पर्व नहीं है, ना तो किसी भी तरह की राष्ट्रीय छुट्टी की घोषणा है. भारतीय जनता पार्टी इस दिन को खास बनाने के लिए लोगों के बीच भ्रम फैला रही है, जो इंडी गठबंधन में बैठे लोग पूरा नहीं होने देंगे.
धर्म के नाम पर राजनीति करने का लगाया आरोपः गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो मांग की है वह 22 जनवरी के दिन को खास बनाने के लिए किया है, लेकिन झारखंड में भाजपा के खिलाफ झामुमो, राजद, वाम दल का बयान आने के बाद यह तो स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी की इस मांग को सभी धर्म के नाम पर राजनीति बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकरा कर कांग्रेस कर रही है राजनीति: जफर इस्लाम