ETV Bharat / state

झारखंड में 22 जनवरी के दिन को ड्राई डे घोषित करने की मांग पर सियासत तेज, सत्ता पक्ष के नेताओं ने कहा-भाजपा कर रही धर्म के नाम पर पॉलिटिक्स! - ड्राई डे घोषित करने की मांग

Politics on BJP demand in Jharkhand. भाजपा ने 22 जनवरी के दिन को झारखंड में ड्राई डे घोषित करने की मांग की है. भाजपा की इस मांग पर राज्य में सियासत तेज हो गई है. इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने इसका विरोध किया है और भाजपा पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. जानिए किसने क्या कहा.

Dry Day In Jharkhand
Politics On BJP Demand In Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2024, 4:53 PM IST

ड्राई डे घोषित करने की मांग पर विभिन्न दलों के नेताओं के बयान.

रांची: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है. इसे लेकर पूरे देशभर में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. वहीं भाजपा 22 जनवरी के दिन को खास बनाने में जुटी है तो विपक्षी पार्टियां इस दिन को राजनीति का दिन बता रही है. झारखंड में भी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूजा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. दरअसल, भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर 22 जनवरी के दिन राज्य में मांस-मछली और मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है.भारतीय जनता पार्टी यह मांग कर रही है कि 22 जनवरी का दिन सत्य, अहिंसा, त्याग और प्रेम का दिन है. इसलिए इस दिन किसी भी जीव का खून न बहे और लोग नशा का सेवन न करें.

झामुमो प्रवक्ता ने दिया बयानः भारतीय जनता पार्टी की मांग पर झामुमो के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि भाजपा जो मांग कर रही है क्या यह मांग भाजपा शासित अन्य प्रदेशों में लागू कर दी गई है. यदि भाजपा शासित प्रदेशों में 22 जनवरी के दिन मांस, मछली और मदिरा की बिक्री बंद कर दी जाती है तो उनके सुझाव को सही माना जा सकता है. उन्होंने सांसद दीपक प्रकाश के पत्र पर निशाना चाहते हुए कहा कि वह अपना सुझाव अपने पास रखें. झारखंड सरकार को पता है कि उन्हें क्या करना है.

अपनी बातें लोगों पर ना थोपे भाजपाः वहीं भाजपा की मांग पर भाकपा की तरफ से अजय सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोगों की अभिव्यक्ति पर रोक लगाना कहीं से भी जायज नहीं है. भाजपा नेता इस तरह की मांग कर अपनी बातों को लोगों पर थोपना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यदि लोग अपनी इच्छा से उस दिन मांस, मछली या मदिरा का सेवन नहीं करते हैं तो हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन जबरदस्ती बिक्री पर रोक लगाकर लोगों के बीच भ्रम फैलाना उचित नहीं है.

लोगों के बीच भ्रम फैलाने बंद करे भाजपाः इधर भाजपा के द्वारा 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित करने की मांग पर राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से राजेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को किसी भी तरह का पर्व नहीं है, ना तो किसी भी तरह की राष्ट्रीय छुट्टी की घोषणा है. भारतीय जनता पार्टी इस दिन को खास बनाने के लिए लोगों के बीच भ्रम फैला रही है, जो इंडी गठबंधन में बैठे लोग पूरा नहीं होने देंगे.

धर्म के नाम पर राजनीति करने का लगाया आरोपः गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो मांग की है वह 22 जनवरी के दिन को खास बनाने के लिए किया है, लेकिन झारखंड में भाजपा के खिलाफ झामुमो, राजद, वाम दल का बयान आने के बाद यह तो स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी की इस मांग को सभी धर्म के नाम पर राजनीति बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

सांसद दीपक प्रकाश और विधायक ने लव कुश रथ को रही झंडी दिखाकर किया रवाना, घर-घर पूजित अक्षत बांटकर दिया जाएगा निमंत्रण

आदिवासी वोट बैंक को साधने की कवायद, रांची में बीजेपी एसटी मोर्चा का होगा राष्ट्रीय सम्मेलन, पीएम मोदी कर सकते हैं शिरकत

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकरा कर कांग्रेस कर रही है राजनीति: जफर इस्लाम

ड्राई डे घोषित करने की मांग पर विभिन्न दलों के नेताओं के बयान.

रांची: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है. इसे लेकर पूरे देशभर में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. वहीं भाजपा 22 जनवरी के दिन को खास बनाने में जुटी है तो विपक्षी पार्टियां इस दिन को राजनीति का दिन बता रही है. झारखंड में भी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूजा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. दरअसल, भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर 22 जनवरी के दिन राज्य में मांस-मछली और मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है.भारतीय जनता पार्टी यह मांग कर रही है कि 22 जनवरी का दिन सत्य, अहिंसा, त्याग और प्रेम का दिन है. इसलिए इस दिन किसी भी जीव का खून न बहे और लोग नशा का सेवन न करें.

झामुमो प्रवक्ता ने दिया बयानः भारतीय जनता पार्टी की मांग पर झामुमो के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि भाजपा जो मांग कर रही है क्या यह मांग भाजपा शासित अन्य प्रदेशों में लागू कर दी गई है. यदि भाजपा शासित प्रदेशों में 22 जनवरी के दिन मांस, मछली और मदिरा की बिक्री बंद कर दी जाती है तो उनके सुझाव को सही माना जा सकता है. उन्होंने सांसद दीपक प्रकाश के पत्र पर निशाना चाहते हुए कहा कि वह अपना सुझाव अपने पास रखें. झारखंड सरकार को पता है कि उन्हें क्या करना है.

अपनी बातें लोगों पर ना थोपे भाजपाः वहीं भाजपा की मांग पर भाकपा की तरफ से अजय सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोगों की अभिव्यक्ति पर रोक लगाना कहीं से भी जायज नहीं है. भाजपा नेता इस तरह की मांग कर अपनी बातों को लोगों पर थोपना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यदि लोग अपनी इच्छा से उस दिन मांस, मछली या मदिरा का सेवन नहीं करते हैं तो हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन जबरदस्ती बिक्री पर रोक लगाकर लोगों के बीच भ्रम फैलाना उचित नहीं है.

लोगों के बीच भ्रम फैलाने बंद करे भाजपाः इधर भाजपा के द्वारा 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित करने की मांग पर राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से राजेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को किसी भी तरह का पर्व नहीं है, ना तो किसी भी तरह की राष्ट्रीय छुट्टी की घोषणा है. भारतीय जनता पार्टी इस दिन को खास बनाने के लिए लोगों के बीच भ्रम फैला रही है, जो इंडी गठबंधन में बैठे लोग पूरा नहीं होने देंगे.

धर्म के नाम पर राजनीति करने का लगाया आरोपः गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो मांग की है वह 22 जनवरी के दिन को खास बनाने के लिए किया है, लेकिन झारखंड में भाजपा के खिलाफ झामुमो, राजद, वाम दल का बयान आने के बाद यह तो स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी की इस मांग को सभी धर्म के नाम पर राजनीति बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

सांसद दीपक प्रकाश और विधायक ने लव कुश रथ को रही झंडी दिखाकर किया रवाना, घर-घर पूजित अक्षत बांटकर दिया जाएगा निमंत्रण

आदिवासी वोट बैंक को साधने की कवायद, रांची में बीजेपी एसटी मोर्चा का होगा राष्ट्रीय सम्मेलन, पीएम मोदी कर सकते हैं शिरकत

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकरा कर कांग्रेस कर रही है राजनीति: जफर इस्लाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.