ETV Bharat / state

Politics In Jharkhand: मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर झारखंड में सियासत तेज, कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग जारी

author img

By

Published : May 27, 2023, 8:45 PM IST

केंद्र सरकार के खामियों को गिनाने में जुटी कांग्रेस को भाजपा ने करारा जवाब देना शुरू कर दिया है. भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले देश की स्थिति क्या थी यह बात जनता से छिपी नहीं है. इस दौरान भाजपा ने झारखंड में भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर प्रहार किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-May-2023/jh-ran-04-bjp-on-congress-script-7209874_27052023191628_2705f_1685195188_532.jpg
Nine Years Of Modi Government

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने को लेकर सियासत जारी है. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस जहां मोदी सरकार के नाकामियों को गिनाने में जुटी है, वहीं बीजेपी इस पर सफाई देकर पलटवार करती हुई दिख रही है. कांग्रेस के द्वारा देशभर में चलाए जा रहे नौ साल-नौ सवाल, चुप्पी तोड़िए प्रधानमंत्री जी के जवाब में भाजपा ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है. भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कांग्रेस के द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी खुद सवालों के घेरे में हैं. अपने कुकृत्यों का जवाब जनता को दे नहीं पा रही है. इसलिए एक मजबूत लोकतांत्रिक यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बढ़ता और बदलता भारत उसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है.

ये भी पढे़ं-Congress Press Conference: कांग्रेस ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम मोदी से पूछे 09 सवाल, पुलवामा का सच सार्वजनिक करें प्रधानमंत्री

वर्ष 2014 में देश का क्या हाल था जनता को याद हैः कांग्रेस द्वारा पूछे जा रहे नौ सवालों पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, खनिजों की लूट, बहन-बेटियों पर अत्याचार, हत्या पर वह मौन क्यों है. 2014 में देश का क्या हाल था, यह जनता जानती है. विगत नौ वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. मोबाइल के इस युग में अब बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत में ही मोबाइल बनाती हैं. 2014 में या उससे पहले हमें विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था. स्टार्टअप के क्षेत्र में दुनिया में हम नंबर वन हो चुके हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए कई ऐतिहासिक कार्यः पीएम मोदी के नेतृत्व में देश नित्य नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना प्रबंधन और वैक्सीनेशन के जो काम हुए इसे दुनिया ने सराहा है. आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था है, जो 3.5 ट्रिलियन को पार कर चुकी है. आज भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 50 लाख करोड़ से आगे है. जबकि 2014 में केवल 19.05 लाख करोड़ का निर्यात किया गया और 2022- 23 में 36 लाख करोड़ से ज्यादा का सामान निर्यात किया है.

कांग्रेस पर लगाया एमएसपी पर जनता को दिग्भ्रमित करने का आरोपः कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए बीजेपी ने कहा है कि एमएसपी पर जनता को दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है. मोदी सरकार के नौ वर्षों में सभी फसलों के एमएसपी में डेढ़ गुना वृद्धि की गई है. इससे देश का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर काफी मजबूत हुआ है. मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत दुनिया का दूसरा बड़ा उत्पादक देश हो गया है. देश में निर्मित रक्षा उपकरण भारत निर्यात कर रहा है. देश से 16000 करोड़ के रक्षा उपकरण निर्यात हुए हैं.

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने को लेकर सियासत जारी है. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस जहां मोदी सरकार के नाकामियों को गिनाने में जुटी है, वहीं बीजेपी इस पर सफाई देकर पलटवार करती हुई दिख रही है. कांग्रेस के द्वारा देशभर में चलाए जा रहे नौ साल-नौ सवाल, चुप्पी तोड़िए प्रधानमंत्री जी के जवाब में भाजपा ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है. भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कांग्रेस के द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी खुद सवालों के घेरे में हैं. अपने कुकृत्यों का जवाब जनता को दे नहीं पा रही है. इसलिए एक मजबूत लोकतांत्रिक यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बढ़ता और बदलता भारत उसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है.

ये भी पढे़ं-Congress Press Conference: कांग्रेस ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम मोदी से पूछे 09 सवाल, पुलवामा का सच सार्वजनिक करें प्रधानमंत्री

वर्ष 2014 में देश का क्या हाल था जनता को याद हैः कांग्रेस द्वारा पूछे जा रहे नौ सवालों पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, खनिजों की लूट, बहन-बेटियों पर अत्याचार, हत्या पर वह मौन क्यों है. 2014 में देश का क्या हाल था, यह जनता जानती है. विगत नौ वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. मोबाइल के इस युग में अब बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत में ही मोबाइल बनाती हैं. 2014 में या उससे पहले हमें विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था. स्टार्टअप के क्षेत्र में दुनिया में हम नंबर वन हो चुके हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए कई ऐतिहासिक कार्यः पीएम मोदी के नेतृत्व में देश नित्य नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना प्रबंधन और वैक्सीनेशन के जो काम हुए इसे दुनिया ने सराहा है. आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था है, जो 3.5 ट्रिलियन को पार कर चुकी है. आज भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 50 लाख करोड़ से आगे है. जबकि 2014 में केवल 19.05 लाख करोड़ का निर्यात किया गया और 2022- 23 में 36 लाख करोड़ से ज्यादा का सामान निर्यात किया है.

कांग्रेस पर लगाया एमएसपी पर जनता को दिग्भ्रमित करने का आरोपः कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए बीजेपी ने कहा है कि एमएसपी पर जनता को दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है. मोदी सरकार के नौ वर्षों में सभी फसलों के एमएसपी में डेढ़ गुना वृद्धि की गई है. इससे देश का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर काफी मजबूत हुआ है. मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत दुनिया का दूसरा बड़ा उत्पादक देश हो गया है. देश में निर्मित रक्षा उपकरण भारत निर्यात कर रहा है. देश से 16000 करोड़ के रक्षा उपकरण निर्यात हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.