रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर एक बार फिर जमकर भड़ास निकालते हुए दिखे. बुधवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संकल्प यात्रा पर निकलने से पहले बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह के आरोप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगे हैं, ऐसी स्थिति में राज्य के मुख्यमंत्री को जेल जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सीएम हेमंत को पेशेवर फ्रॉड भी बताया है.
यह भी पढ़ें: ED को सीएम की खरी-खरी, समन वापस नहीं लेने पर लेंगे कानून का सहारा, पत्र भेजकर उठाए गंभीर सवाल
उन्होंने कहा कि जिस तरह से फ्रॉड करके जमीन खरीद की गई और फिर उसके बाद ईडी द्वारा इनसे पूछताछ करने के लिए बुलाने पर सीएम भाग रहे हैं. ऐसे में जब राज्य के मुख्यमंत्री ही ऐसे होंगे तो राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध कैसे रुकेगा.
'आखिर मुख्यमंत्री को किस बात का है डर?': ईडी के द्वारा समन भेजे जाने के बाद मुख्यमंत्री के जवाब पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आखिर मुख्यमंत्री को किस बात का डर है. यदि उन्होंने कोई गड़बड़ी नहीं की है, तो वह डरते क्यों हैं. वे ईडी के समक्ष हाजिर क्यों नहीं होना चाहते. उन्हें डर है इसलिए वे कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और ईडी को कागज भेज रहे हैं.
मुख्यमंत्री को बताया पेशेवर फ्रॉड: मुख्यमंत्री को पेशेवर फ्रॉड बताते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ये लोग लूटेरे हैं और कह सकते हैं कि ये लोग पैदाइश से ही गड़बड़ हैं. जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी दी है, उससे साफ जाहिर होता है कि 2002 से ही फ्रॉड करके रांची से लेकर संथाल दुमका तक हेमंत सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों ने प्रॉपर्टी खरीदी है. जब राज्य का मुख्यमंत्री ही जमीन की लूट में शामिल होगा तो उस राज्य का क्या होगा.
उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय एजेंसी पूछताछ करने के लिए बुलाती है तो कहा जाता है कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशान किया जा रहा है. कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए ट्राइबल और नन ट्राइबल नहीं देखा जाता है.