रांची: डुमरी में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी की जीत से गठबंधन की सभी पार्टियां उत्साहित हैं. कांग्रेस ने इसे इंडिया की जीत और बाबूलाल मरांडी की हार करार दिया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि डुमरी की जनता ने भाजपा-आजसू गठबंधन को नकार दिया है और इंडिया के पक्ष में फैसला सुनाया है.
यह भी पढ़ें: Dumri By-Election Result: डुमरी में बजा मंत्री बेबी देवी का डंका, दर्ज की शानदार जीत, लगा बधाइयों का तांता
'डुमरी में भाजपा के तीन-तीन भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों की हार': डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की 15 हजार से अधिक मतों से जीत की सूचना मिलते ही कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि यह आजसू से ज्यादा बाबूलाल मरांडी की हार है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी का पौडा ही ठीक नहीं है. यही वजह है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही उनके नेतृत्व में एनडीए की हार हो गयी.
राकेश सिन्हा ने कहा कि डुमरी की जीत से साफ हुआ है कि राज्य में महागठबंधन की सरकार को जनता ने समर्थन दिया है. महंगाई और केंद्र की सरकार की नीतियों पर चोट के साथ साथ बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास और सुदेश महतो को रिजेक्ट किया है.
तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने एक ही दिन किया था चुनाव प्रचार: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को एनडीए और इंडिया दोनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया था. आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के लिए आजसू के साथ-साथ भाजपा ने भी पूरी ताकत झोंक दी थी. राज्य के तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास ने एक ही दिन डुमरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया था.
भाजपा संगठन के नेता भी बूथ स्तर तक लगाए गए थे. भाजपा के पन्ना प्रमुख से लेकर आजसू के चूल्हा प्रमुख तक चुनाव परिणाम को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन सारे प्रयास के बावजूद आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी की हार हुई और झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की जीत हुई है. इससे कांग्रेस खासा उत्साहित है. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि यह इंडिया की जीत की शुरुआत है. आगे देश भर में भाजपा और एनडीए की हार होगी.