रांची: सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है. लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज एफआईआर को सही ठहराया है, साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि दिवगंत आत्मा के साथ न्याय हुआ है. इसलिए वह इस फैसले का स्वागत करते हैं. सुशांत सिंह के फैन भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. उन सबके साथ न्याय हुआ है. महाराष्ट्र पुलिस ने 1 महीने से तो एफआईआर भी दर्ज नहीं किया था.
ये भी पढ़ें-खरसावां राजघराना के राजा प्रदीप चंद्र सिंहदेव का निधन, 83 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
वहीं, राजद प्रदेश प्रवक्ता अनिता यादव ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के बेटे को न्याय मिलेगा. सीबीआई जांच से सुशांत के फैन को न्याय मिला. इधर, राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि राजद परिवार शुरू से ही निष्पक्ष जांच की मांग कर रही थी. अब बिहार के लोगों को न्याय मिलेगा.