ETV Bharat / state

गुरुवार को किसका गुरु रहेगा भारी! सीएम की पेशी को लेकर झारखंड का सियासी पारा है गरम

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 8:21 AM IST

झारखंड के लिए आज यानि गुरुवार का दिन काफी गहमागहमी से भरा रहने वाला है. सीएम हेमंत सोरेन की ईडी के सामने पेशी को लेकर सियासी माहौल काफी गर्म है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रांचीः झारखंड की राजनीतिक तापमान आज काफी ज्यादा रहने वाला है. गुरुवार का दिन काफी हलचल भरा होने वाला है. सबकी नजरें ईडी कार्यालय पर टिकी रहेंगेगी. वजह सीएम हेमंत सोरेन आज अवैध खनन मामले में ईडी के सामने पेश होंगे. उन्हें पूछताछ के लिए ईडी ने नोटिस भेजा था. इधर सीएम की पेशी होगी उधर तमाम सत्ताधारी दल के विधायक, कार्यकर्ता और समर्थकों का रांची में महाजुटान होगा.

ये भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन ईडी के सामने होंगे पेश, 200 से अधिक सवालों के देने होंगे जवाब

मीडिया को संबोधित करेंगे सीएमः ईडी दफ्तर जाने से पहले सीएम हेमंत सोरेन करीब 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे और उसके बाद करीब 11 बजे अपने सरकारी आवास से रवाना होंगे. इससे पहले सभी यूपीए विधायक और सरकार के मंत्री सीएम आवास पहुंचेंगे. ईडी से पूछताछ खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री के वापस सीएम आवास लौटने तक सभी यूपीए विधायक सीएम आवास में ही रहेंगे.

जेएमएम कार्यकर्ताओं का महाजुटानः एकतरफ जहां सभी यूपीए विधायक सीएम आवास में रहेंगे वहीं मुख्यमंत्री के ईडी दफ्तर जाने को लेकर झामुमो ने अपने कार्यकर्ताओं का महाजुटान रांची में किया है. मोरहाबादी मैदान में सुबह से ही कार्यकर्ता जुट रहे हैं. झामुमो नेता और सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री के ईडी दफ्तर जाने के दौरान कार्यकर्ता अगर साथ में जायेंगे तो उन्हें कौन रोकेगा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: हेमंत सोरेन जब ईडी दफ्तर जाने के लिए जब निकलेंगे तब उनके साथ काफी संख्या में भीड़ भी निकलेगी, इसे देखते हुए ईडी दफ्तर की सुरक्षा और राजधानी रांची में ट्रैफिक जाम की स्थिति ना हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में बल तैनात किए गए हैं.

रांचीः झारखंड की राजनीतिक तापमान आज काफी ज्यादा रहने वाला है. गुरुवार का दिन काफी हलचल भरा होने वाला है. सबकी नजरें ईडी कार्यालय पर टिकी रहेंगेगी. वजह सीएम हेमंत सोरेन आज अवैध खनन मामले में ईडी के सामने पेश होंगे. उन्हें पूछताछ के लिए ईडी ने नोटिस भेजा था. इधर सीएम की पेशी होगी उधर तमाम सत्ताधारी दल के विधायक, कार्यकर्ता और समर्थकों का रांची में महाजुटान होगा.

ये भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन ईडी के सामने होंगे पेश, 200 से अधिक सवालों के देने होंगे जवाब

मीडिया को संबोधित करेंगे सीएमः ईडी दफ्तर जाने से पहले सीएम हेमंत सोरेन करीब 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे और उसके बाद करीब 11 बजे अपने सरकारी आवास से रवाना होंगे. इससे पहले सभी यूपीए विधायक और सरकार के मंत्री सीएम आवास पहुंचेंगे. ईडी से पूछताछ खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री के वापस सीएम आवास लौटने तक सभी यूपीए विधायक सीएम आवास में ही रहेंगे.

जेएमएम कार्यकर्ताओं का महाजुटानः एकतरफ जहां सभी यूपीए विधायक सीएम आवास में रहेंगे वहीं मुख्यमंत्री के ईडी दफ्तर जाने को लेकर झामुमो ने अपने कार्यकर्ताओं का महाजुटान रांची में किया है. मोरहाबादी मैदान में सुबह से ही कार्यकर्ता जुट रहे हैं. झामुमो नेता और सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री के ईडी दफ्तर जाने के दौरान कार्यकर्ता अगर साथ में जायेंगे तो उन्हें कौन रोकेगा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: हेमंत सोरेन जब ईडी दफ्तर जाने के लिए जब निकलेंगे तब उनके साथ काफी संख्या में भीड़ भी निकलेगी, इसे देखते हुए ईडी दफ्तर की सुरक्षा और राजधानी रांची में ट्रैफिक जाम की स्थिति ना हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में बल तैनात किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.