रांची: अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता सांसद निशिकांत दुबे एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार झारखंड के पूर्व डीजीपी एमवी राव को टैग कर किए गए ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने जहां उनको अधिकारियों की चिंता नहीं करने की नसीहत दी है, वहीं जेएमएम ने इसे गंभीरता से नहीं लेने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- देवघर एम्स की ओपीडी पर सियासत जारी, विधायक इरफान अंसारी ने सांसद निशिकांत को ठहराया जिम्मेदार
क्या है निशिकांत दुबे का ट्वीट?
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'इस सरकार के आयरन हैंड एमवी राव जी अब नाग यानी कोबरा हो गए हैं? सरकार के सभी शुभचिंतक अधिकारियों के लिए यह सबक है. हमारे मुख्यमंत्री रघुवर दास जी के चहेते अधिकारी अनुराग गुप्ता जी ईमानदार होकर भी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. यह झारखंड है, कानून सम्मत कार्य कीजिए, खुश रहिए.'
अधिकारियों को सांसद की नसीहत
दरअसल गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट से उन अधिकारियों की नसीहत देने की कोशिश की है जो खुद को सत्ता और सीएम हेमंत के करीब समझते हैं. सांसद का ये ट्वीट उन अधिकारियों के लिए चेतावनी है कि वो भ्रम में न रहें क्योंकि जब एमवी राव को पलक झपकते ही डीजीपी से हटाकर होमगार्ड भेजा जा सकता है तो दूसरे अधिकारी समझ लें. अनुराग गुप्ता का जिक्र कर सांसद ने ये बताने कि कोशिश की है कि जो आईपीएस अधिकारी अभी सत्ता के करीब हैं सरकार बदलने के बाद उनका भी वही हश्र होगा.
ट्वीट पर इरफान अंसारी का हमला
निशिकांत दुबे के ट्वीट पर कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा ये ट्वीट केंद्र में मंत्री नहीं बन पाने के बाद की हताशा है. ईटीवी भारत से बात करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि निशिकांत दुबे को झारखंड के अधिकारियों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा राज्य में जनता का शासन चल रहा है और जो भी गलती करेगा सरकार उस पर कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व डीजीपी का लैंग्वेज जनता को पसंद नहीं आया, इसलिए सरकार ने उन्हें डीजीपी पद से हटा दिया. इधर जेएमएम ने सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है. कई मंत्रियों और झामुमो नेताओं ने ट्वीट को गंभीरता से नहीं लेने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- DGP पद से हटने के बाद एमवी राव का छलका दर्द, कहा- मेरे खिलाफ जहर उगलने वालो का भी शुक्रिया
पद से हटाए जाने पर एमवी राव का छलका था दर्द
झारखंड के प्रभारी डीजीपी पद से हटाए जाने पर एमवी राव ने भी ट्विटर अपने दर्द को बयां किया था, उन्होंने लिखा था कि 'मैं उन सब का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे झारखंड पुलिस के डीजीपी के रूप में अपनी भूमिका में अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही यह भी लिखा कि मैं उनका भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे काम करने के दौरान सतर्क रहने और बेहतर करने के लिए मेरी आलोचना की. मैं उनका सबसे ज्यादा आभारी हूं जिन्होंने मेरे खिलाफ जहर उगला'. बता दें कि एमवी राव अपने कई बयानों को लेकर विवाद में थे. खासकर उपद्रवियों को आयरन हैंड से कुचलने वाले बयान के बाद उनकी बहुत ज्यादा आलोचना हुई थी. जिसके बाद उनको हटाकर नीरज सिन्हा को झारखंड का डीजीपी बनाया गया था.