रांचीः झारखंड पुलिस मुख्यालय में अब पुलिसकर्मियों को अपनी तैनाती के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू देना होगा. परीक्षा में पास होने वाले पुलिसकर्मियों को ही मुख्यालय में अब जगह मिल पाएगी.
6 से 9 जुलाई तक होगी परीक्षा
झारखंड पुलिस में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए पहली बार लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होगा. परीक्षा में पास होने वाले पुलिसकर्मियों को मुख्यालय में तैनाती मिलेगी. पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग के लिए पुलिस मुख्यालय में बकायदा स्क्रीनिंग कमेटी का भी गठन किया गया है. वहीं पुलिसकर्मियों की लिखित परीक्षा, कंप्यूटर का टेस्ट और इंटरव्यू है. यह परीक्षा 6 जुलाई से 9 जुलाई तक पुलिस मुख्यालय में ही होगी. झारखंड पुलिस के डीआईजी कार्मिक विजयलक्ष्मी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंडः जुलाई में होने वाली परीक्षाओं को जैक ने किया स्थगित, नए सिरे से जारी होंगी तिथि
रेंज डीआईजी से मांगा गया था अनुसंशा
दरअसल मुख्यालय में पोस्टिंग के लिए पुलिसकर्मियों के नाम की डीआईजी स्तर के अधिकारियों से अनुशंसा मांगी गई थी. सभी रेंज से अब तक इस मामले को लेकर 207 नाम सामने आए हैं. पुलिस मुख्यालय ने पहले से ही यह नियम बनाया था कि रांची जिला बल या रांची जिले में किसी भी इकाई में 2015 से लेकर अब तक पोस्टेड रहे पुलिसकर्मी पुलिस मुख्यालय में तैनात नहीं किए जाएंगे. वहीं दागी छवि के पुलिसकर्मियों और अफसरों को भी मुख्यालय में प्रयुक्त नहीं किया जाएगा. ऐसे पुलिसकर्मी जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई लंबित हो या किसी मामले में सजा मिली हो वह भी पुलिस मुख्यालय में तैनात नहीं होंगे. डीआईजी स्तर के अधिकारियों ने जिन 207 नामों की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय को भेजी हैं, उनकी सेवा पुस्तिका का भी मुख्यालय के द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा.