ETV Bharat / state

झारखंड में पुलिसकर्मी भी घरों पर फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

आजादी का अमृत महोत्सव देश भर में उत्साह से मनाया जा रहा है. इस कड़ी में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी है. इसको लेकर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. झंडा संहिता में भी बदलाव किया गया है. इस कड़ी में जनता से तालमेल बनाने और देश प्रेम के प्रदर्शन के लिए पुलिसकर्मियों को भी अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आदेश दिया गया है.

Jharkhand Police Headquarters
झारखंड पुलिस
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 6:43 AM IST

रांचीः आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत झारखंड के सभी पुलिसकर्मियों को अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने का आदेश दिया गया है. मुख्य सचिव के आदेश पर राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें-ईडी ने कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के आठ आईपीएस अधिकारियों को तलब किया

क्या है आदेशः पुलिस मुख्यालय के आदेश के मुताबिक, हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मचारियों, मानदेय पर कार्यरत कर्मचारियों को अपने घर पर तिरंगा फहराना है. सभी एसपी, पुलिस के सभी विंग के डीएसपी और चतुर्थवर्गीयकर्मियों के लिए भी इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं.

तबादलों के लिए नई चयन पर्षद का गठनः इधर, झारखंड पुलिस में तबादलों को लेकर अब महानिदेशक चयन पर्षद का पुनर्गठन कर दिया गया है. डीजीपी नीरज सिन्हा के आदेश पर नई चयन पर्षद का गठन किया गया है. महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक चयन पर्षद में अध्यक्ष डीजीपी नीरज सिन्हा होंगे, जबकि एडीजी जैप प्रशांत सिंह और एडीजी मुख्यालय मुरारीलाल मीणा सदस्य होंगे. वहीं डीआईजी कार्मिक अन्वेषु विजयालक्ष्मी को सदस्य सचिव बनाया गया है.

रांचीः आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत झारखंड के सभी पुलिसकर्मियों को अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने का आदेश दिया गया है. मुख्य सचिव के आदेश पर राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें-ईडी ने कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के आठ आईपीएस अधिकारियों को तलब किया

क्या है आदेशः पुलिस मुख्यालय के आदेश के मुताबिक, हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मचारियों, मानदेय पर कार्यरत कर्मचारियों को अपने घर पर तिरंगा फहराना है. सभी एसपी, पुलिस के सभी विंग के डीएसपी और चतुर्थवर्गीयकर्मियों के लिए भी इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं.

तबादलों के लिए नई चयन पर्षद का गठनः इधर, झारखंड पुलिस में तबादलों को लेकर अब महानिदेशक चयन पर्षद का पुनर्गठन कर दिया गया है. डीजीपी नीरज सिन्हा के आदेश पर नई चयन पर्षद का गठन किया गया है. महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक चयन पर्षद में अध्यक्ष डीजीपी नीरज सिन्हा होंगे, जबकि एडीजी जैप प्रशांत सिंह और एडीजी मुख्यालय मुरारीलाल मीणा सदस्य होंगे. वहीं डीआईजी कार्मिक अन्वेषु विजयालक्ष्मी को सदस्य सचिव बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.