रांची: शनिवार को बाल सुधार गृह में पुलिस की टीम ने छापेमारी की है. पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं. सिटी एसपी सौरभ और एसडीओ उत्कर्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापा मारा है.
यह भी पढ़ें: शहर बदल-बदलकर की तीन शादी, चौथा विवाह करते ही 6 बच्चों का बाप गिरफ्तार
अवैध कारोबार की मिली थी शिकायत
सदर एसडीओ और सिटी एसपी को लगातार सूचना मिल रही थी कि बाल सुधार गृह डुमरदगा में धड़ल्ले से अवैध कारोबार किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर सदर एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता और सिटी एसपी सौरभ कुमार ने डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में छापा मारा. एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता की अगुवाई में चली छापेमारी के बाद एक मोबाइल, चाकू, खैनी, गांजा और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है.
बंदियों से पास कहां से पहुंचा सामान?
पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि बाल बंदियों के पास ये सारा सामान कैसे पहुंचा और किसने इसमें मदद की. शक की सुई गृहपति से लेकर सुरक्षा करने वाले जवानों के इर्द-गिर्द घूम रही है. एसडीओ और सिटी एसपी काफी संख्या में जवानों के साथ बाल सुधार गृह पहुंचे और टीम बनाकर छापेमारी शुरू की. टीम आने की भनक मिलने पर वार्ड में बंद बाल बंदियों ने खिड़की से सारा प्रतिबंधित सामान बाहर फेंकने का प्रयास किया. टीम ने परिसर से सारा सामान बरामद किया है.
जिला प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि बंदियों द्वारा मोबाइल का उपयोग किया जा रहा है. इसके बाद टीम बनाकर छापेमारी की गई. एसडीओ ने बताया कि मोबाइल अंदर कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जाएगी. अगर इसमें सुरक्षा का दायित्व निभाने वालों की भूमिका सामने आती है तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी बाल सुधार गृह का अंदर का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने छापा मारा था. वीडियो में बाल कैदियों का जश्न और आपत्तिजनक चीजें दिखी थी.