रांची: कोरोना संक्रमण की रफ्तार को और कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस इसमें विशेष योगदान दे रही है. सब्जी खरीदने के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते नजर आते हैं लेकिन अब राजधानी के दो प्रमुख सब्जी बाजार में पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. रांची के लालपुर में दो सब्जी बाजार जिनमें मोरहाबादी और डिस्टलरी पुल शामिल हैं, पुलिस अब इन दोनों बाजारों में सुबह से ही मुस्तैदी के साथ लोगों को सोशल डिस्टेंस के तहत सब्जी खरीदने की सलाह दे रही है.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, सभी से टीका लगवाने की अपील
भीड़ कम करने के लिए बाजार का विस्तार
पुलिस ने पहल करते हुए बाजार को कई हिस्सों में बांट दिया है. अब लालपुर के डिस्टलरी बाजार की सब्जी लालपुर चौक के आसपास भी ले सकते हैं. सब्जी दुकानदारों को अलग-अलग जगह मुहैया कराई गई है ताकि वह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए दुकानदार अपनी सब्जी बेच सकें.
दो दिन पहले आई थी शिकायत
बता दें कि दो दिन पहले डिस्टलरी सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए कई लोगों को पकड़ा गया था. लोग सब्जी खरीदने के लिए न तो मास्क का प्रयोग कर रहे थे और न ही समाजिक दूरी का पालन कर रहे थे. पुलिस के समझाने पर कुछ लोग पुलिस वाले से ही उलझ जा रहे थे. मामला सामने आने के बाद लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह और लालपुर थाना के एसआई राहुल कुमार ने पूरी प्लानिंग के साथ सब्जी बाजार के आकार को ही बदल दिया. अब मोरहाबादी की सब्जी बाजार पूरे मोरहाबादी मैदान में लग रहा है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो सके और भीड़ भी कम हो.
पुलिस का मानना है कोरोना संक्रमण की रफ्तार राजधानी में कम हो रही है और इसके पीछे मुख्य कारण है कि लोग जागरूक हुए हैं. अब जरूरी है कि सब्जी बाजार और हाट में भी लोग भीड़ न लगाएं ताकि संक्रमण की रफ्तार न बढ़े. प्रशासन की योजना है कि जिन बाजारों में भीड़ ज्यादा हो रही है वहां औचक जांच कर कार्रवाई की जाए.