रांची: राजधानी के पिठोरिया थाना क्षेत्र से छोटकी कुम्हारिया के चौली गांव से बीती रात लगभग 1:30 बजे एक ट्रक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया गया था. इसके बाद चोरी की घटना की सूचना पिठोरिया थाना में दी गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम टीम गठित कर मामले की जांच में जुट गए और दूसरे दिन सुबह के लगभग 10 बजे चोरी किए गए ट्रक को एक गैरेज से बरामद कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: अस्पताल में डॉक्टरों ने नहीं किया इलाज, बच्चों के सामने तड़प-तड़प कर मर गया BSF जवान
चोरी की घटना के बाद ट्रक के मालिक चौली गांव निवासी अरविंद केसरी ने मामले को लेकर लिखित आवेदन पिठोरिया थाने में दर्ज कराया. जिसके बाद पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और कार्रवाई शुरु की. पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक गैरेज में ट्रक लावारिस हालत में खड़ी है. इसके बाद तुरंत पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम घटनास्थल पर पहुंची और चोरी के ट्रक को बरामद किया. इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जांच जारी है और पुलिस सरगर्मी से चोरों की तलाश कर रही है.